बिश्नोई गैंग का सदस्य शार्पशूटर लॉरेन्स बना रहा था सलमान खान को मारने का प्लान, पुलिस ने उत्तराखंड से किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के अनुसार, फरीदाबाद में 24 जून को हुई एक हत्या के मामले पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इस शूटर का अगला निशाना सलमान खान थे। वह और उसके गैंग के साथी इस काम को अंजाम करने के लिए काफी पहले से प्लानिंग कर रहे हैं। यह शार्पशूटर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का सदस्य है।
इस शार्पशूटर ने पुलिस को बताया कि वह सलमान को जान से मारने के लिए उनके मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट की जांच-पड़ताल भी करके आ चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जनवरी में मुंबई गया था। वहां 2 दिन रुका भी था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल उर्फ सांगा उर्फ बाबा उर्फ सनी (27 साल) भिवानी से है। इसे 15 अगस्त को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है। वह फरीदाबाद के रहने वाले प्रवीण के मर्डर का आरोपी है।
आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई उसी बिश्नोई समुदाय का सदस्य है जो, काले हिरण में काफी श्रद्धा रखते हैं। पुलिस के मुताबिक, सलमान खान का नाम 2 काले हिरणों को मारने में आ चुका है, इसलिए बिश्नोई उनके लिए मन में बैर रखते हैं।
यह खबर भी पढ़े: फूलों से लदे पेड़ के साथ बोल्ड पोज देती नजर आई मौनी रॉय, पिंक कलर के आउटफिट में ढा रही हैं कहर
from Entertainment News https://ift.tt/3gausmh
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments