Responsive Ad

तारक मेहता... शो को लेकर नेहा मेहता ने कहा- हैलो सभी को और थैंक्यू

नई दिल्ली। टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस शो से एक के बाद एक कलाकार बाहर हो रहा है। कुछ दिनों पहले रोशन सिंह सोढ़ी का रोल निभाने वाले अभिनेता ने शो छोड़ दिया, तो वहीं इसके बाद शो की अंजली भाभी यानी नेहा मेहता ने भी इसे अलविदा कह दिया है।  

Neha Mehta

अब इस खबर की पुष्टि खुद नेहा ने ही की है। नेहा मेहता ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी में तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा मैसेज शेयर किया है। इस मैसेज में उन्होंने लिखा- हैलो सभी को और थैंक्यू। मैंने गजब के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गजब के 12 साल बिताए हैं और मैं अपने खूबसूरत करियर के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी। आदरणीय असित कुमार मोदी जी, कोस्टास्टार्स, TMKOC की पूरी टीम के लिए, हमारे खूबसूरत सफर को पूरा करने के लिए आपकी मेहनत का मैं सम्मान करती हूं।  

Neha Mehta

अंजली ने आगे लिखा- मैंने पहले कभी इतना फन नहीं किया। मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं लेकिन में इस शो की स्वच्छंदता और अपने प्रतिभाशाली सहकर्मियों की उदारता को याद करूंगी। धन्यवाद फिर से और भविष्य के लिए शुभकामनाएं। शो चलता रहना चाहिए।  

Neha Mehta

आपको बता दें कि इस शो में नेहा मेहता की जगह एक्ट्रेस सुनैना फौजदार नजर आने वाली हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अंजली भाभी के किरदार में एक्ट्रेस सुनैना फौजदार ने 23 अगस्त से शूटिंग भी शुरू कर दी है। 

यह खबर भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती पर अभद्र टिप्पणी देख आग-बबूला हुई कुब्रा सैत, बोलीं- वह दिन कितना भयानक होगा



from Entertainment News https://ift.tt/2EDmuFa
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments