Responsive Ad

एनसीबी ने ईडी से मांगी रिया के मामले में अतिरिक्त जानकारी

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले में शुक्रवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने लगातार 10 घंटे तक पूछताछ किया है। संभावना है कि कल शनिवार को भी सीबीआई फिर से रिया से पूछताछ कर सकती है। सीबीआई ने आज दूसरी बार सुशांत के रुममेट सिद्धार्थ पिठानी से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ की है। जानकारी मिली है कि सिद्धार्थ पिठानी व दीपेश सावंत सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हो गए हैं, हालांकि सीबीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की है। 

सूत्रों के अनुसार आज सीबीआई टीम ने रिया से जानना चाहा कि वह सुशांत से पहले कब मिलीं। इसी प्रकार सीबीआई ने रिया से सुशांत की मानसिक हालात के बारे में सवाल किये हैं। रिया कब से सुशांत के घर में रहने लगी और घर से 8 जून को क्यों चली गई थीं। इसी प्रकार सुशांत के हार्ड डिस्क तोड़े जाने संबधी सवाल भी रिया से पूछा है। सीबीआई की टीम ने रिया से यूरोप दौरे के बारे में भी सवाल किया। इसी प्रकार इस दौरे पर भाई शौविक को ले जाने के बारे में पूछताछ की।

अभी भी सीबीआई रिया के हर जवाब से संतुष्ट नहीं है। रिया, सिद्धार्थ पिठानी और नीरज के कुछ बयानों में विरोधाभास पाया गया है। ऐसे में उनसे दोबारा पूछताछ की जाएगी। इसी प्रकार 8 जून के बाद रिया ने सुशांत से संपर्क किया अथवा नहीं इस बारे में भी सीबीआई ने पूछताछ की है। रिया ने आज सीबीआई के कई सवालों का जवाब सहजता से दिया है। हार्ड डिस्क के बारे में रिया ने नकारात्मक जवाब दिया है। सीबीआई टीम की ओर से नुपूर प्रसाद व अनिल यादव रिया से पूछताछ कर रहे थे।

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) सुशांत मामले में ड्रग कनेक्शन की गहन जांच कर रही है। इस मामले में केपीएस मलहोत्रा के नेतृत्व में 4 ड्रग पेडलरों से पूछताछ की गई है। एनसीबी ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखकर इस मामले में अतिरिक्त जानकारी दिए जाने की भी मांग की है। इसी प्रकार एनसीबी ने गोवा में होटल व्यवसाई गौरव आर्या को आज नोटिस जारी किया है और उन्हें सोमवार को एनसीबी कार्यालय मुंबई में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। रिया चक्रवर्ती सीबीआई की पूछताछ के बाद अपने घर के लिए रवाना तो हुईं लेकिन वह अपने घर पर न रुककर सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंच गई हैं।

यह खबर भी पढ़े: सुशांत मौत प्रकरण: रिया चक्रवर्ती ने होटल व्यवसाई गौरव के साथ की थी ड्रग के बारे में बात, ईडी ने भेजा नोटिस

यह खबर भी पढ़े: विधायक हत्याकांड में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को हाइकोर्ट से नहीं मिली राहत



from Entertainment News https://ift.tt/2YHvfoU
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments