सलमान खान के फैंस अमाल मलिक को कर रहे हैं ट्रोल, वजह शाहरुख़ ख़ान, जानिए कैसे?
नई दिल्ली। सिंगर और म्यूज़िशियन अमाल मलिक का नाम अचानक ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा। जांच करने पर पता चला कि वो सलमान खान के फैंस की मेहरबानी की वजह से ट्रेंड में हैं, जो उनकी ट्रोलिंग कर रहे हैं। इस ट्रोलिंग की वजह तो और भी हैरान करने वाली है। दरअसल, अमाल ने किसी इंटरव्यू में कहा था कि शाहरुख़ ख़ान उनके पसंदीदा एक्टर हैं। बस फिर क्या था, सलमान की फैन आर्मी अमाल के पीछे पड़ गयी और उनकी ट्रोलिंग होने लगी। मगर, अमाल ने इससे परेशान होने की बजाय, सिचुएशन को अपने हक़ में कर लिया।
अमाल ने ट्वीट किया- आज दुनिया को दिख गया कि इन अनपढ़ भाईटार्ड्स की क्या औकात है। यह सब शाहरुख़ खान को पसंदीदा एक्टर बताने से शुरू हुआ और यह बेवकूफ़ पागल हो गये। मैं सलमान ख़ान की इज्जत करता हूं। उन्होंने मुझे लॉन्च किया था। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उनके फैंस की बदतमीज़ी की बर्दाश्त करूंगा।
Aaj duniya ko dikh gaya what is the aukaad of these uneducated #Bhaitards 🤣
— Amaal Mallik (@AmaalMallik) August 24, 2020
It all started with me saying #Srk is my fav actor, and these idiots went crazy.
I respect #SalmanKhan for the launch he gave me, but that doesn’t mean I will take shit from his fans or any one ✌🏻💯 pic.twitter.com/MSWs1h9uTM
अमाल ने आगे लिखा- यह देखकर अच्छा लगा कि भाईटार्ड्स मेरे ट्वीट को रिपोर्ट कर रहे हैं और अपने डिलीट कर रहे हैं। उम्मीद है, लोग इससे कुछ समझ पाएंगे कि आप लोगों को उनकी पसंद बदलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। आपकी अपनी है, मेरी अपनी है। कितने बार लिखना पड़ेगा। पता नहीं। लगता है, यह लोग थकते नहीं इंसल्ट होके भी।
Nice to see the #Bhaitards reporting my tweets and deleting theirs 🤣
— Amaal Mallik (@AmaalMallik) August 24, 2020
Hope people make sense out of this, that you can’t force people to change their choices, you have yours I have mine 🙌🏻✌🏻
Kitne Baar Likhna Padega Pata Nahi, Lagta Hain Yeh Log Thakte nahi insult hoke bhi 😱
आपको बता दें कि अमाल मलिक सिंगर अन्नू मलिक के भतीजे और डब्बू मलिक के बेटे हैं। अमाल ने अपना म्यूज़िकल करियर सलमान ख़ान की फ़िल्म जय हो से शुरू किया था, जिसमें उनका एक गाना था। हाल ही में अमाल का ज़रा ठहरो सिंगल रिलीज़ हुआ है।
यह खबर भी पढ़े: सपना चौधरी ने मॉडर्न लुक में शेयर किया वीडियो, हिना खान ने कहा- हॉटनेस
from Entertainment News https://ift.tt/3jfWpuR
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments