इमरान हाशमी पहली बार कॉमेडी फिल्म सब फर्स्ट क्लास में आएंगे नजर
मुंबई। अभिनेता इमरान हाशमी जल्द ही कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। उनकी अगली फिल्म 'सब फर्स्ट क्लास' की घोषणा कर दी गई है। फिल्म का निर्देशन बलविंदर सिंह जंजुआ करेंगे। रोमांटिक और क्राइम थ्रिलर फिल्मों में नजर आने वाले अभिनेता इमरान हाशमी पहली बार कॉमेडी करते नजर आएंगे। यह जानकारी फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी।
तरण आदर्श ने ट्विटर पर इमरान हाश्मी की तस्वीर शेयर कर लिखा-'घोषणा...इमरान हाश्मी फिल्म सब फर्स्ट क्लास में नजर आएंगे। इमरान पहली बार कॉमेडी में अपना हाथ आजमाते नजर आएंगे। यह फिल्म बलविंदर सिंह जंजुआ द्वारा निर्देशित है। फिल्म दीपक मुकुट, शिवांशु पांडे और अभय सिन्हा द्वारा निर्मित होगा और निशांत पिट्टी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो इमरान हाशमी संजय गुप्ता की फिल्म 'मुंबई सागा' में नजर आएंगे। फिल्म में इमरान हाशमी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, काजल अग्रवाल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, पंकज त्रिपाठी और रोहित रॉय भी नजर आएंगे। इसके अलावा इमरान हाशमी फिल्म 'चेहरे' में भी दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी होंगे।
यह खबर भी पढ़े: सैफ अली खान लिखेंगे अपनी आत्मकथा, वर्ष 2021 में होगी प्रकाशित
from Entertainment News https://ift.tt/32nsxpq
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments