बिग बॉस 14 का प्रोमो हुआ रिलीज, सलमान खान बोले- अब पलटेगा सीन
नई दिल्ली। टीवी के सबसे विवादित रियलटी शो बिग बॉस का 14वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। लेकिन इससे पहले बिग बॉस 14 का पहला प्रोमो सामने आ चुका है। इस प्रोमो में सलमान खान एक बार फिर अपने जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस 14 के प्रोमो को कलर्स टीवी के ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो में सलमान खान कभी खेती करते नजर आ रहे हैं, तो कभी वहीं अपने पुराने अंदाज में वापस लौटकर सबको हैरान कर रहे हैं। वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं, "लॉकडाउन लाया नॉर्मल लाइफ में स्पीडब्रेकर, इसलिए उगा रहा हूं चावल और चला रहा हूं ट्रैक्टर, पर अब सीन पलटेगा।"
बिग बॉस 14 का यह प्रोमो वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा, "अब पलटेगा सीन, क्योंकि बिग बॉस देगा 2020 को जवाब, बिग बॉस 14 जल्द लौट रहा है।"
बता दें कि इस बार बिग बॉस के सेट पर कोरोना के चलते पूरे एहतियात बरते जाएंगे। शो में जाने से पहले कंटेस्टेंट का कोरोना टेस्ट होगा उसके बाद ही एंट्री मिलेगी। शो को लेकर निया शर्मा, विवियन डिसेना, सुगंधा मिश्रा, अविनाश मुखर्जी, शिरीन मिर्जा जैसे सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं।
यह खबर भी पढ़े: शादी के बंधन में बंधे राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज, देखें वायरल तस्वीरें
from Entertainment News https://ift.tt/3krZ4Da
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments