Responsive Ad

100 सालों से चल रहे विवाद के बाद आज अयोध्या में होगा भूमि पूजन, अरुण गोविल ने कहा- ये दिन देखने का‌ सौभाग्य...

नई दिल्ली। अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने वाला है। लगभग 100 सालों से चल रहे विवाद के बाद आखिरकार बीते साल अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का फैसला लिया गया था। मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में काफी खुशी है, वहीं, अयोध्या में भी भूमि पूजन के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 

Arun Govil

अब हाल ही में धारावाहिक 'रामायण' में 'श्रीराम' का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने मंदिर निर्माण को लेकर एक ट्वीट किया है। उनका यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।  

Arun Govil

अरुण गोविल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अयोध्या में राम मंदिर के लिए वर्षों तक लगातार संघर्ष करने वाले वरिष्ठजन और आगे उस लड़ाई को भूमिपूजन तक लेकर आने वाले सभी रामभक्तों को मेरा कोटि कोटि नमन। आप सबके महान प्रयासों से ही हमें ये दिन देखने का‌ सौभाग्य मिल रहा है। जय श्रीराम।"  

बता दें, अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय जनता के सामने पेश करते नजर आ जाते हैं।  

Arun Govil

खबरों के मुताबिक, बीते साल 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने एक लंबी सुनवाई के बाद अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद पर फैसला सुनाया था। 100 सालों से ज्यादा समय से चले रहे इस विवाद को तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई में संवैधानिक पीठ ने इस पर फैसला सुनाया कि विवादित जमीन पर हक हिंदुओं का है। इसके साथ ही सरकार को यह भी आदेश दिया कि मुस्लिम पक्ष को अलग से 5 एकड़ जमीन दी जाए। हालांकि इस फैसले के बाद भी कई पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की गईं लेकिन सुप्रीम कोर्ट में सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया गया।   

यह खबर भी पढ़े: राम मंदिर भूमि पूजन आज, खराब मौसम में प्लान B के माध्यम से अयोध्या जायेंगे pm मोदी...



from Entertainment News https://ift.tt/3a3m46v
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments