Responsive Ad

रामायण में ऐसे शूट हुआ था जड़ी बूटी और हनुमान- रावण की लड़ाई का सीन, सुनील लहरी ने शेयर किया VIDEO

नई दिल्ली। टीवी पर इन दिनों सीरियल रामायण का एक बार फिर से प्रसारण किया जा रहा है। इसी बीच रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी हर एपिसोड के प्रसारण के बाद उससे जुड़े दिलचस्प किस्से सुना रहे हैं। 

Sunil Lahiri

अब उन्होंने बताया रामायण में जुड़ी बूटी और हनुमान- रावण की लड़ाई को लेकर एक स्टोरी सुनाई है। वीडियो में सुनील लहरी कहते हैं, ''जब हम शूटिंग कर रहे थे तो एक बार बहुत बारिश हुई। तीन-चार घंटे में पानी घुटने तक भर गया। ऐसे में रूम से सेट तक जाना मुश्किल हो गया था। हमें शूटिंग करनी थी। दूरदर्शन में एपिसोड टेलिकास्ट होना था। इस दौरान हमने डिसाइड किया कि शार्ट्स पहनकर सेट तक जाएंगे और वहां पर अपना कॉस्ट्यूम बदलेंगे। इस तरह हमने शूट शुरू किया।''

उन्होंने आगे बताया, इस एपिसोड में आपने देखा होगा कि राम और रावण के बीच लड़ाई होती है। और उस फाइट में हनुमानजी, रावण को गदा से मारते हैं। जब यह शूट हो रहा था तो हनुमान जी रथ के ऊपर चढ़े थे तो रथ टेढ़ा हो गया था। इस दौरान रथ टूट भी सकता था। दाराजी रेस्लर थे और उनका वजन भी अच्छा-खासा था। इसके बाद स्टूल पर दाराजी को खड़ा करके सीन शूट किया गया था।'

Sunil Lahiri

सुनील ने आगे कहा, ''किसी ने मुझसे पूछा था कि जो चोट लगती है तो क्या उसके लिए आपने स्टीकर यूज किया था। तो मैंने बताना चाहता हूं कि उस समय स्टीकर नहीं हुआ करते थे। रूई को गम की मदद से शरीर पर लगा दिया जाता था और उस पर आर्टिफिशियल ब्लड लगाया था। फिर ब्रश की मदद से उसे ऐसा कर दिया जाता था कि वह घाव की तरह दिखने लगता था। इसके साथ ही सुनील लहरी ने बताया कि जो रामायण में जड़ी बूटी दिखाई गई है वो वास्तव में पालक था। उसे पीसकर लगाया गया था।''

यह खबर भी पढ़े: 'निकम्मा' की एक्ट्रेस को शब्बीर खान और अभिमन्यु दसानी ने दी जन्मदिन की बधाई



from Entertainment News https://ift.tt/2D60K3V
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments