दिल बेचारा के ट्रेलर में नहीं दिखे सैफ अली खान, अब एक्टर का आया ये रिएक्शन
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। दिल बेचारा का ट्रेलर हिंदी सिनेमा का सबसे पसंद किए जाने वाला ट्रेलर बन गया है। इस फिल्म में सैफ अली खान का कैमियो भी है। हालांकि ट्रेलर में वह कहीं भी नहीं दिखे।
अब इस मामले पर सैफ की प्रतिक्रिया सामने आ गई है। सैफ ने कहा, 'कोई बात नहीं। वैसे भी मैंने कैमियो किया है फिल्म में। मैं खुश हूं कि उन्होंने इसे नहीं दिखाया'।
यह फिल्म 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही हैं। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन आर स्टार्स का रीमेक है। फिल्म की कहानी दिल्ली बेस्ड एक यंग कपल के आसपास घूमती है जिनका नाम किजी बासु और राजकुमार जूनियर उर्फ मैनी है। किजी बासु कैंसर से पीड़ित है, वहीं मैनी भी एक जानलेवा बीमारी से पीड़ित है।
फिल्म दिल बेचारा के लीड रोल में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी हैं, वहीं सैफ अली खान इस फिल्म में कैमियो रोल में हैं। इस फिल्म को कॉस्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने निर्देशित किया है। दिल बेचारा मुकेश छाबड़ा की डेब्यू फिल्म है।
यह खबर भी पढ़े: VIDEO: चार महीने से अबु धाबी में फंसी थीं मौनी रॉय, अब लौट रही हैं अपने देश
from Entertainment News https://ift.tt/2ZuSD9H
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments