Responsive Ad

काजोल को घर के अंदर मिला नया दोस्त, बोलीं- क्या आपको भी मिला?

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस काजोल को घर में एक नया दोस्त मिला है। काजोल ने अपने नए दोस्त की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। काजोल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। अब अपने नए पोस्ट में काजोल ने अपने दोस्त का परिचय दिया है। 

kajol

काजोल ने अपने दोस्त के साथ खुद की तस्वीर शेयर की है, जिस पर लिखा है क्वारंटाइन के 100 दिन: घर के अंदर मिला नया दोस्त। साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा-'क्या आपको भी मिला? काजोल ने हैशटैग लगाया मीव्हेनआई और न्यूफाउंडफ्रैंड।' 

kajol

हाल ही में काजोल ने अपनी तस्वीर साझा कर लिखा था-'हैशटैग हेयरीसेल्फी, इस लॉकडाउन ने हमारे बालों के बारे में सोचने के तरीके को बदल दिया।' काजोल की इस सनकिस्ड हेयरी सेल्फी को सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने काफी पसंद किया। 

kajol

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री काजोल निर्देशक ओम राउत की फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन और सैफ अली खान थे। इसके अलावा काजोल एक शॉर्ट फिल्म 'देवी' में नजर आई थी। काजोल जल्द ही फिल्म 'त्रिभंगा' से अपना डिजिटल डेब्यू करती नजर आएंगी। नेटफ्लिक्स ने अजय देवगन के साथ हाथ मिलाया है। अजय देवगन की प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म 'त्रिभंगा' बनेगी। इस फिल्म का निर्देशन रेणुका शहाणे कर रही हैं। 

यह खबर भी पढ़े: अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर की पहली फिल्म होगी 'बेलबॉटम', इस दिन होगी रिलीज



from Entertainment News https://ift.tt/2C5Wpgr
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments