Responsive Ad

अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज ब्रीदः इन टू द शैडोज, अभिषेक को पत्नी ऐश्वर्या राय ने किया विश

नई दिल्ली। अमेजन प्राइम वीडियो पर अभिषेक बच्चन की पहली वेब सीरीज 'ब्रीदः इन टू द शैडोज' आज रिलीज हो गई है। अब अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने ब्रीद 2 को लेकर पोस्ट किया है। उन्होंने अभिषेक को नई जर्नी के लिए विश किया है। 

Abhishek Bachchan

ऐश्वर्या ने ब्रीद के कई फोटोज को शेयर करते हुए लिखा- “SHINE ON BABY! BREATHE.” ऐश्वर्या की इस पोस्ट पर अभिषेक बच्चन ने भी रिप्लाई किया है।  अभिषेक ने लिखा- लव यू, थैंक यू। 

Abhishek Bachchan

बता दे कि इस सीरीज को लेकर काफी बज बना हुआ है। सीरीज के ट्रेलर में दिखाया गया कि अभिषेक बच्चन अपनी बेटी सिया को ढूंढने में लगे हैं। इस सीरीज में अभिषेक बच्चन की बेटी सिया का किरदार इवाना कौर ने निभाया है।  अभिषेक अविनाश सब्बरवाल का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी बच्ची को किडनैप कर लिया गया है। 

Abhishek Bachchan

सीरीज में अभिषेक बच्चन के अलावा अमित साध, नित्या मेनन और सैयामी खेर अहम भूमिका में हैं। वेब सीरीज में अभिनेता अमित साध पुलिस इंस्पेक्टर कबीर सावंत के किरदार में हैं। इस वेब सीरीज को अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया है। साइकोलॉजिकल क्राइम-थ्रिलर पर आधारित यह वेब सीरीज मयंक शर्मा द्वारा निर्देशित है। यह वेब सीरीज साल 2018 में आई आर माधवन और अमित साध स्टारर वेब सीरीज 'ब्रीद' का सीक्वल है।

यह खबर भी पढ़े: जगदीप को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, बोले- एक एक करके सभी चले जा रहे हैं...



from Entertainment News https://ift.tt/3fji3MY
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments