Responsive Ad

शोले में सूरमा भोपाली का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता जगदीप का निधन

नई दिल्ली। मशहूर अभिनेता सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप का मुंबई में निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। मुंबई में गुरुवार सुबह उनको सुपुर्द-ए-खाक क‍िया जाएगा। बढ़ती उम्र के चलते वह बीमार थे। उन्होंने 400 से अधिक फिल्मों में काम किया था। जगदीप का जन्म 29 मार्च, 1939 को मध्य प्रदेश के दतिया में हुआ था।

Jagdeep

दिग्गज अभिनेता जगदीप अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र अभिनीत फिल्म 'शोले' में सूरमा भोपाली के किरदार से मशहूर हुए थे। उन्होंने कई दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया। वह बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी और नावेद जाफरी के पिता थे। जगदीप ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट मास्टर मुन्ना के रूप में बीआर चोपड़ा की फिल्म अफसाना से की थी। इसके बाद कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया, जिनमें गुरुदत्त की आर पार, बिमल रॉय की दो बीघा जमीन जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं। फिल्म हम पंछी एक डाल के में उनके काम की काफी तारीफ हुई थी। फिल्म में जगदीप के परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें पर्सनल स्‍टाफ गिफ्ट किया था। शम्मी कपूर की फिल्म ब्रह्मचारी से उनका कॉमेडियन बनने का सफर शुरू हुआ। 

Jagdeep

जगदीप ने लैला मजनू, खिलौना, आइना, सुरक्षा, फिर वही रात, पुराना मंदिर, शहंशाह, अंदाज अपना अपना, चाइना गेट, कहीं प्‍यार ना हो जाए, बॉम्‍बे टू गोवा जैसी कई फिल्‍मों में काम किया था। जगदीप को फिल्म अंदाज अपना-अपना में उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए भी जाना जाता है। फिल्म में उन्होंने सलमान खान के पिता बांकेलाल का रोल निभाया था। जगदीप ने अपने करियर में ज्यादा कॉमेडी रोल निभाए थे। 

Jagdeep

जगदीप आखिरी बार 2012 में फिल्म गली गली चोर में पुलिस कांस्टेबल की भूमिका में नजर आए थे। पिछले साल जगदीप को आइफा समारोह में भारतीय सिनेमा में अतुल्य योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कर से नवाजा गया था।

यह खबर भी पढ़े: जॉनी लीवर की बेटी जैमी का बड़ा खुलासा, बोलीं- पापा ने अपनी जिंदगी में काफी धक्के खाए हैं



from Entertainment News https://ift.tt/2W0oQUk
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments