फिल्ममेकर हंसल मेहता के निशाने पर आए केआरके, बोले- मुझसे दूर रहना, इसे मेरी चेतावनी ही समझो

नई दिल्ली। बॉलीवुड के एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल खान अक्सर दूसरों पर तंज कस्ते रहते है। कमाल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। हर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय देते हैं। अब केआरके फिल्ममेकर हंसल मेहता के निशाने पर आ गए है।

कमाल राशिद खान ने शनिवार अपने ट्विटर हैंडल लिखा, 'हंसल और मनोज पर मेरा रिव्यू जल्द आ रहा है। वो डिजर्व करते हैं। प्लीज इसे सुनने के लिए हेडफोन्स का इस्तेमाल करें।' इसके बाद हंसल मेहता ने मुहतोड़ जवाब दिया।
Don't you dare mess with me. I will not take any slander or abuse lying down. Your bullying will not work with me. Your filth can neither make nor break me. Stay away. Consider this a warning. https://t.co/98XXybWKmx
— Hansal Mehta (@mehtahansal) July 4, 2020
हंसल मेहता ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तुम मुझसे पंगा लेने की कोशिश मत करना। मैं तुम्हारी बदतमीजी और गालियों से दबने वाला नहीं हूं। तुम्हारी दादागिरी मेरे साथ नहीं चलेगी। तुम्हारा घटियापन न तो मुझे रोक सकता है और न मेरा आत्मविश्वास तोड़ सकता है। मुझसे दूर रहना। इसे मेरी चेतावनी ही समझो।'

My review of Hansal and Manoj is coming soon! They deserve it. People pls use headphones to hear it.
— KRK (@kamaalrkhan) July 4, 2020
फिल्ममेकर मिलाप झावेरी ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुशांत को लेकर दो अलग-अलग बयान देते कमाल आर खान दिख रहे हैं। फिल्ममेकर मिलाप ने एक पोस्ट कर उन्हें इस वीडियो पर लताड़ लगाई है और कहा है कि सुशांत को लेकर इस दुख की घड़ी में केआरके घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।
यह खबर भी पढ़े: मर्डर केस पर आधारित फिल्म को लेकर कानूनी पचड़े में फंसे रामगोपाल वर्मा, दर्ज हुआ केस
from Entertainment News https://ift.tt/2YXor71
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments