Responsive Ad

जगदीप के योगदान को याद करते हुए ‘शोले’ फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी ने कहा- सूरमा भोपाली के चरित्र को अमर बना दिया

नई दिल्ली। अभिनेता जगदीप का जन्म 29 मार्च 1939 को हुआ था। महज 12 साल की उम्र में उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर फिल्मों में काम करना शुरू किया था। लगभग 70 साल के फिल्मी करियर में जगदीप ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। जगदीप को आखिरी बार वर्ष 2012 में फिल्म गली गली में चोर है में देखा गया था। 81 साल की उम्र में जगदीप ने 8 जुलाई को अपने पीछे छह बच्चों और नाती-पोतों से भरा परिवार छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कर दिया। 

Jagdeep

एक लंबे समय से स्क्रीन से दूर रहे कलाकार को भले ही आज का दौर न जानता हो, लेकिन जगदीप अपने समय के मशहूर अभिनेता थे। उनके हर एक किरदार में चेहरे पर मुस्कुराहट रहती थी। उनके ना होने से फिल्में अधूरी लगती थी। ‘शोले’ फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी का कहना है कि विख्यात अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सूरमा भोपाली के चरित्र को अमर बना दिया।  

Jagdeep

सन 1975 में आई शोले में जगदीप के योगदान को याद करते हुए सिप्पी ने कहा कि इस भूमिका के लिए उन्होंने जगदीप को ही चुना था। सिप्पी ने कहा, “एक उत्कृष्ट अभिनेता ही एक स्थानीय किरदार की भूमिका को शिद्दत से निभा सकता है। कॉमेडी आसान नहीं होती। टाइमिंग सटीक होनी चाहिए और प्रतिक्रिया सही होनी चाहिए। प्रतिभा के बिना यह संभव नहीं। एक निर्देशक के रूप में मैं किसी अभिनेता से कॉमेडी नहीं करवा सकता। मैं केवल उसके अभिनय में सुधार के लिए कह सकता हूं।”

Ramesh Sippy

निर्देशक ने कहा कि उन्होंने जगदीप को ‘ब्रह्मचारी’ फिल्म में देखा था और जब उन्होंने सलीम जावेद की पटकथा पढ़ी तो उनके दिमाग में जगदीप का ही नाम आया। सिप्पी ने कहा, “ऐसा समय आता है जब आपके पास किरदार होता है तब आप एक अभिनेता के बारे में सोचते हैं। केवल वही इस भूमिका को निभा सकते थे और उन्होंने बहुत अच्छी तरह निभाया। वह उत्तम प्रदर्शन था।”

Ramesh Sippy

निर्देशक सिप्पी ने आगे कहा, “हम हमेशा उन्हें याद करेंगे। उनकी विरासत उनके बेटों जावेद, नावेद और पोते मीजान के जरिये जीवित रहेगी।” इससे पहले धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन पहले ही जगदीप को याद करते हुए अपनी बातें रख चुके हैं। 

यह खबर भी पढ़े: पति के आरोपों के बाद अब श्वेता तिवारी ने साझा किया पोस्ट, कहा- तुम उसे कभी झुका नहीं सकते



from Entertainment News https://ift.tt/2Cn5S3d
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments