Responsive Ad

लोगों को मास्क पहनने का संदेश देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा- कानों पे ज़िम्मेदारी

नई दिल्ली। कोरोनावायरस से बचने के लिए मास्क पहनना काफी जरुरी है। कई लोग कोरोना वायरस को हंसी खेल समझ रहे हैं और वो मास्क पहनने जैसी बुनियादी चीजों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अब ऐसे लोगों को मास्क पहनने का संदेश देते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कविता शेयर की है। 

amitabh

अमिताभ ने एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है जिसमें तमाम अलग-अलग काम करने वाले लोग मास्क पहने नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा...

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

कमला के कानों पर, विमला के कानों पर, शर्मा के कानों पर , मिश्रा के कानों पर, छुटभैये के कानों पर, बाहुबली के कानों पर , रायपुर के Romeo के, जबलपुर की Juliet के अड़ोसी पड़ोसी के, मामा मौसी के, चाची और ताई के, भतीजी और भाई के, नाई के हलवाई के, एक दो और ढाई के, सब के कानों पे एक ज़िम्मेदारी है, और वो जब जब घर से बाहर जा रहे हैं, उसे बख़ूबी निभा रहे हैं , फिर आप mask क्यूँ नहीं लगा रहे हैं ? जनहित में जारी, कानों पे ज़िम्मेदारी ।।

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

"कमला के कानों पर, विमला के कानों पर,

शर्मा के कानों पर , मिश्रा के कानों पर,

छुटभैये के कानों पर, बाहुबली के कानों पर ,

रायपुर के Romeo के, जबलपुर की Juliet के

अड़ोसी पड़ोसी के, मामा मौसी के,

चाची और ताई के, भतीजी और भाई के,

नाई के हलवाई के, एक दो और ढाई के,

सब के कानों पे एक जिम्मेदारी है,

और वो जब जब घर से बाहर जा रहे हैं,

उसे बख़ूबी निभा रहे हैं,

फिर आप mask क्यूं नहीं लगा रहे हैं ?

जनहित में जारी,

कानों पे ज़िम्मेदारी। 

अमिताभ बच्चन की इस कविता को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। उनकी इस पोस्ट को कुछ ही मिनटों में लाखों लोग लाइक और शेयर कर चुके हैं। कमेंट बॉक्स में यूजर्स ने अमिताभ द्वारा लिखी इस कविता की खूब तारीफें की हैं।  

amitabh

एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "बहुत सुंदर तरीके से समझाया है आपने।" एक अन्य ने लिखा, "वाह वाह क्या खूब लिखा है आपने।" 

यह खबर भी पढ़े: अपने बच्चों की उम्र के लड़कों को डेट करने पर ट्रोल हुई केट बेकिंस्ले, एक्टेस ने दिया ये जवाब



from Entertainment News https://ift.tt/38t9We6
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments