Responsive Ad

इरफान खान को याद कर बेटे बाबिल ने लिखा भावुक पोस्ट, शेयर की अनदेखी तस्वीर

अभिनेता इरफान खान के निधन को लगभग ढाई महीने हो चुके हैं। वहीं इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल ने इंस्टाग्राम पर उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की है। एक तस्वीर उनके पिता इरफान खान और मां सुतापा की है। ब्लैक एंड व्हाइट इस थ्रोबैक तस्वीर में इरफान कुर्सी पर बैठे हुए हैं, जबकि सुतापा उनके बगल में खड़ी हैं। इसके कैप्शन में बाबिल ने पिता को याद करते हुए एक भावुक नोट भी लिखी है।

बाबिल ने  लिखा-'पांच साल बहुत ज्यादा होते हैं और आप एक अजनबी हैं, प्यार में पांच साल। काश मैं आपके जूतों में फिट हो पाता। आप इतनी दूर चले गए हैं और मैं हमेशा थोड़ा बहुत देर से आता हूं।' बाबिल आगे लिखते हैं-'जब मैं अपनी मां को रोते हुए देखता हूं तो मेरी लिए मुश्किल घड़ी होती है। मैं शायद कभी नहीं जीत सकता।'

सोशल मीडिया पर बाबिल का यह पोस्ट हर किसी का ध्यान खींच रहा है। बाबिल ने अपने इस पोस्ट के साथ तीन तस्वीरें साझा की हैं। एक अन्य तस्वीर में वो अपने भाई अयान के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं इरफान खान की पत्नी सुतापा ने भी बाबिल द्वारा शेयर की गई अपनी और इरफान की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा किया है।

दिग्गज अभिनेता इरफान खान ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी अद्भुत प्रतिभा का लोहा मनवाया था। इरफान खान का 29 अप्रैल, 2020 को 54 साल की उम्र में निधन हो गया था। वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी से पीड़ित थे। इरफान खान अपने पीछे अपनी पत्नी सुतापा और दो बेटों बाबिल और अयान को छोड़ गए। उनकी पत्नी सुतापा और उनके बड़े बेटे बाबिल उन्हें याद कर सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट साझा करते रहते हैं। इरफान खान ऐसे नायाब अभिनता थे, जिन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड और फिर हॉलीवुड में भी अपनी चमक दिखाई थी।

यह खबर भी पढ़े: सुरजेवाला बोले, जनमत के सामने फेल साबित हुई भाजपा की साजिश, पायलट से लौटने की अपील



from Entertainment News https://ift.tt/2ZzJEEu
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments