Responsive Ad

जगदीप को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, बोले- एक एक करके सभी चले जा रहे हैं...

नई दिल्ली। बॉलीवुड के लिए साल 2020 काफी मनहूस रहा है। एक के बाद एक सुपरस्टार की मौत से फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ फैंस भी निराश है।बॉलीवुड के मशूहर एक्टर और कॉमेडियन जगदीप जाफरी का बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।  

amitabh bachchan

जगदीप के निधन पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन काफी दुखी हो गए है। उन्होंने जगदीप के साथ कई फिल्मों में काम किया था। जगदीप का फिल्म शोले में 'सूरमा भोपाली' के किरदार को कोई नहीं भूल सकता है। अमिताभ ने जगदीप को याद करते हुए कहा, "कल रात हमने एक और नगीना खो दिया। वह कॉमिक एक्टिंग का अनूठा हुनर रखने वाला कलाकार। उन्होंने अपना एक बहुत ही यूनिक स्टाइल डेवलप कर लिया था... और मुझे उनके साथ कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला था। जो ऑडियंस को सबसे ज्यादा याद है वो है शोले और शहंशाह में उनका काम।  

amitabh bachchan

उन्होंने अपने प्रोडक्शन में बनाई एक फिल्म में एक गेस्ट अपीयरेंस करने की विनती की थी, जो मैंने किया भी था। वह एक बहुत शालीन इंसान थे जिन्हें करोड़ों ने प्यार किया। उनके लिए मेरी दुआएं और प्रार्थनाएं। सैय्यद इश्तियाक अहमद जाफरी उनका असली नाम था, जगदीप नाम उन्होंने फिल्मों के लिए रखा था।" उन्होंने आगे लिखा, ''एक एक करके वो सभी चले जा रहे हैं... इंडस्ट्री को अपने काम और अतुल्य सहयोग के बाद इस तरह वंचित छोड़कर।"

Jagdeep

जगदीप ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट मास्टर मुन्ना के रूप में बीआर चोपड़ा की फिल्म अफसाना से की थी। इसके बाद कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया, जिनमें गुरुदत्त की आर पार, बिमल रॉय की दो बीघा जमीन जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं। फिल्म हम पंछी एक डाल के में उनके काम की काफी तारीफ हुई थी। फिल्म में जगदीप के परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें पर्सनल स्‍टाफ गिफ्ट किया था। शम्मी कपूर की फिल्म ब्रह्मचारी से उनका कॉमेडियन बनने का सफर शुरू हुआ। 

यह खबर भी पढ़े: पति और बच्चों के साथ बीच पर मस्ती करती दिखी सनी लियोन, देखें PICS



from Entertainment News https://ift.tt/2ZSX6lz
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments