Responsive Ad

कर्ज की रिलीज के बाद डिप्रेशन में चले गए थे ऋषि कपूर, सुभाष घई ने सुनाया किस्सा

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर भले ही दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनके चाहने वाले अक्सर उन्हें याद करते हैं। ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल 2020 को आखिरी सांस ली थी। वो पिछले दो सालों से ल्यूकेमिया से जूझ रहे थे। उन्होंने विदेश में भी कैंसर का इलाज कराया था, लेकिन अंत में वो जिंदगी से जंग हार गए।

rishi

उन्होंने दशकों तक अपनी फिल्मों से लोगों का मनोरंजन किया। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि एक बार अपनी फिल्म कर्ज की वजह से ही ऋषि कपूर डिप्रेशन में चले गए थे। दरअसल, ऋषि कपूर की फिल्म कर्ज दर्शकों को पसंद नहीं आई। 

rishi

फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने मुंबई मिरर के साथ इंटरव्यू में बताया, कर्ज की रिलीज के दिन मैं अपने असिस्टेंट के साथ दर्शकों की भीड़ देखने के लिए सिंगल स्क्रीन थियेटर पहुंचा था। उन्होंने आगे बताया कि फिल्म को 20 फीसदी कलेक्शन के साथ ओपनिंग मिली। उस दौरान ऋषि कपूर ने शुक्रवार और शनिवार को सुभाष घई की कॉल रिसीव नहीं की।

rishi

सुभाष घई ने कहा, रविवार को मुझे पता चला कि ऋषि डिप्रेशन में हैं और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। उन्होंने फिल्म के हर एक सीन पर खूब मेहनत की थी। इतना ही नहीं रिलीज से पहले उन्होंने अपने दोस्तों को प्रीव्यू शो भी दिखाए थे।

rishi

सुभाष ने आगे बताया कि इस घटना के बाद उन्हें ऋषि के पिता की मदद लेनी पड़ी। सुभाष घई बताते हैं कि कोई शो इतना अच्छा नहीं चला था फिर उन्होंने राज कपूर की सहायता लेकर ऋषि को समझाया कि भले ही इसने कमाई नहीं की, लेकिन हमने अच्छी फिल्म बनाई थी।

यह खबर भी पढ़े: टीवी एक्ट्रेस अदिति गुप्ता को हुआ कोरोना, खत्म हो गई थी सूंघने की शक्ति



from Entertainment News https://ift.tt/2BxvXN1
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments