अस्पताल के आईसीयू में भर्ती अनुपम श्याम, मदद के लिए आगे आए मनोज बाजपेयी और सोनू सूद
नई दिल्ली। टीवी सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता अनुपम श्याम मुंबई के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। 62 वर्षीय अभिनेता की हालत नाजुक बनी हुई है। किडनी संक्रमण बढ़ जाने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अनुपम बीते नौ महीने से डायलिसिस पर थे। वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। उनके परिवार ने इलाज के लिए आमिर खान और सोनू सूद से मदद मांगी थी।
अनुपम श्याम को अब मदद मिलना शुरू हो गया है। एक इंटरव्यू में अनुपम के भाई अनुराग श्याम ओझा ने बताया कि अभिनेता मनोज बाजपेयी ने एक लाख रुपये की मदद की है। हालाकि इलाज के लिए करीब तीन लाख रुपये की जरूरत है।
Already in touch with the doctors bhai 🙏 https://t.co/9QaGGvNbp4
— sonu sood (@SonuSood) July 28, 2020
वही अभिनेता सोनू सूद में अनुपम श्याम की भी मदद का जिम्मा उठा लिया है। अभिनेता मनोज जोशी ने सोनू सूद को ट्विटर पर टैग करते हुए अनुपम के लिए मदद की मांग की थी। जिसपर जवाब देते हुए सोनू ने कहा कि वो अनुपम का इलाज कर रहे डॉक्टर्स के संपर्क में हैं।
अनुपम सीरियल रिश्ते, डोली अरमानों की, कृष्णा चली लंदन में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह फिल्म सत्या, दिल से, जख्म, हजार चौरासी की मां, दुश्मन, कच्चे धागे, बैंडिट क्वीन, गोलमाल, प्यार तो होना ही था सहित ऑस्कर अवॉर्ड्स जीतने वाली फिल्म स्लमडॉग मिलेनियिर में भी नजर आ चुके हैं। अनुपम श्याम आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म 706 में नजर आए थे।
यह खबर भी पढ़े: टीवी सीरियल 'भाखरवाड़ी' के कर्मचारी की Corona से मौत, 8 लोग कोरोना पॉजिटिव
from Entertainment News https://ift.tt/2P6DV2F
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments