Responsive Ad

नेपोट‍िज्म पर दिव्या दत्ता का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- मुझे कई फिल्मों से लास्ट म‍िनट पर न‍िकाला जा चुका है और...

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों नेपोट‍िज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस बीच एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने एक इंटरव्यू में फिल्मों से निकाले जाने को लेकर खुलासा किया है। टाइम्स ऑफ इंड‍िया को दिए इंटरव्यू में दिव्या दत्ता ने कहा- 'ये बहुत बड़ा नुकसान सा महसूस होता है। आना और फिर रिजेक्ट होना या फिर फोन पर ये सुनना क‍ि किसी और को ले ल‍िया गया है।  मुझे कई फिल्मों से लास्ट म‍िनट पर न‍िकाला जा चुका है और वह सच में बहुत दुखी कर देने वाला होता है, आप बेबस महसूस करने लगते हैं क्योंकि आपको पता होता है क‍ि आप वो रोल क‍ितनी अच्छी तरह से निभा सकते थे, पर मैंने जो देखा वो ये क‍ि मेरा पर‍िवार बहुत मजबूत है।  

Divya Dutta

मेरी मां मुझसे पूछती थी क‍ि मैं क्यों उदास हूं। मैं कहती क‍ि मां मुझे फिल्म से निकाल दिया गया है। पता नहीं क्यों। इसपर मेरी मां कहती थी क्या उससे तुम्हारी जिंदगी रुक जाएगी। जिंदगी कभी नहीं रुकती और कल एक नया सवेरा होगा'। 

उन्होंने आगे कहा- 'बल्क‍ि ऐसा हुआ है क‍ि मुझे जिन्होंने काम से निकाला मैंने उनके साथ कुछ सालों बाद दोबारा काम किया वो भी बेहतर रोल्स के साथ। दो तरह की च्वॉइस होती है, आप सारे रिजेक्शंस के साथ हौसला तोड़ देते हैं और प्रभाव‍ित होते हैं। चाहे वो एक्टर्स, टेक्नीश‍ियंस, राइटर्स या जो कोई भी हो, हम संवेदनशील हैं और अस्वीकृति आपको चोट पहुंचा सकती है। पर फिर भी आपको सोचना है? 

Divya Dutta

लोगों को आपके सिर पर चढ़कर बोलने दीज‍िए, उन्हें कहने दीज‍िए या फिर आप कह सकते हैं कि मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है। क्या मेरे पास बटर चिकन है या दाल है? ये आपकी जिंदगी है और इसल‍िए जो भी पर‍िस्थ‍ित‍ि आती है आपको उसमें रास्ता बनाना होगा, इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं है। इसल‍िए मुझे लगता है क‍ि मैं इन रिजेक्शंस को पीछे छोड़कर और जो मेरे पास था उसमें बेस्ट पाना चाहती थी। 

Divya Dutta

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिव्या, शबाना आजमी और स्वरा भास्कर के साथ फिल्म 'शीर कोरमा' में नजर आएगी। ये फिल्म समलैंगिक रिश्तों पर ही आधारित है। फराज़ आरिफ अंसारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की प्रोड्सूयर हैं मरीजके डिसूजा। फिलहाल फिल्म की रिलीज़ डेट के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। 

यह खबर भी पढ़े: अस्पताल के आईसीयू में भर्ती अनुपम श्याम, मदद के लिए आगे आए मनोज बाजपेयी और सोनू सूद



from Entertainment News https://ift.tt/2X8c7Q5
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments