Responsive Ad

आलिया की मां सोनी राजदान के स्विमिंग पूल में दिखा सांप, नीतू कपूर ने कहा- यह डरावना है

नई दिल्ली। एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सोनी राजदान के स्विमिंग पूल में एक सांप तैरता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम वीडियो शेयर कर लिखा-'आज हमारे स्वीमिंग पूल में एक मेहमान आया है। पहले वह पानी पीना चाहता था, फिर उसमें गोते लगाने लगा। हालांकि इसके बाद हमने उसे झांड़ियों में वापस जाने दिया।'

वीडियो में सांप चमकीले नीले स्विमिंग पूल के पानी में जाता है और फिर उसको चारों ओर हरियाली में घूमते हुए देखा जा सकता है। वहीं सोनी के दोस्त और रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने वीडियो देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Snake in the water Part 2 #snakeinthewater #lockdowninthecountryside #lockdownlife #lockdowndiaries

A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan) on

नीतू ने लिखा-'यह डरावना है।' इसके बाद नीतू के कमेंट पर सोनी राजदान ने लिखा-'मैंने नौ सालों में पहली बार यहां सांप देखा है।' सोनी की बेटी शाहीन भट्ट ने लिखा-'बहुत खूबसूरत।' अभिनेत्री अहाना कुमरा ने लिखा-'अरे यार!! यह एक खतरनाक जीव है!! सुरक्षित रहें!! जब आप ट्रिप पर थे तो वह एक डुबकी लगाने के लिए आया था।' 

सोनी ने हाल ही में फिल्म 'सड़क 2' का पोस्टर शेयर किया था। यह फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी। 'सड़क 2' में आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, आदित्य राय कपूर, संजय दत्त और गुलशन ग्रोवर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म को महेश भट्ट निर्देशित कर रहे हैं, जबकि फिल्म के निर्माता मुकेश भट्ट हैं। 'सड़क 2' साल 1991 में आई फिल्म 'सड़क' का रीमेक है। फिल्म 'सड़क' में पूजा भट्ट और संजय दत्त ने काम किया था। 

यह खबर भी पढ़े: अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 43 मिलियन के पार, शेयर की तस्वीर



from Entertainment News https://ift.tt/2NLpsse
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments