Responsive Ad

कोरोना महामारी के बीच फिर से काम पर लौटे बॉलीवुड के ये सेलेब्स

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बदलाव आए हैं। सिनेमाघरों के बंद होने से कई फिल्मों की रिलीज को टाल दिया गया है, वहीं कई बड़े फिल्मों को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज किया जा रहा है। सेलिब्रिटीज अपने-अपने घरों में अपने परिवार के साथ हैं। वहीं अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद बॉलीवुड में धीरे-धीरे काम शुरू हो रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स इस महामारी के बीच फिर से काम शुरू करने लगे हैं। सभी स्टार अपने घरों में पैक थे, अब काम को लेकर बाहर निकलने लगे हैं। आइए जानते हैं कि कोरोना महामारी के बीच कौन-कौन बॉलीवुड सेलेब्स को फिर से काम के सिलसिले में बाहर देखा गया है।

akshay

अक्षय कुमार: अक्षय कुमार लॉकडाउन के दौरान काम शुरू करने वाले पहले सेलिब्रिटी में से एक थे। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान एक विज्ञापन को शूट किया था। हाल ही में जुहू में एक डबिंग स्टूडियो से बाहर आने के दौरान उन्हें मास्क पहने देखा गया था। इस बीच अभिनेता ने यह भी घोषणा की है कि उनकी आगामी फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग अगले महीने शुरू करने के लिए तैयार है।

Abhishek

अभिषेक बच्चन: हाल में अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में 20 साल पूरे किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। वह काम पर वापस जाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपनी आगामी प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। हाल ही में जूनियर बच्चन को मुंबई के जुहू में एक डबिंग स्टूडियो के बाहर देखा गया था।

Tiger Shroff

टाइगर श्रॉफ: केवल एक बार ही नहीं, बल्कि कई बार टाइगर श्रॉफ को बाहर देखा गया है। हाल ही में अभिनेता ने कैमरे के लिए पोज दिया था। उन्हें मुंबई में एक डबिंग सत्र से बाहर आते हुए देखा गया था। इस बीच वह अपने बॉलीवुड डेब्यू 'हीरोपंती' के सीक्वल में दिखाई देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 

Vidya Balan

विद्या बालन: अभिनेत्री विद्या बालन ने अपने सोशल मीडिया पर लंबे समय के बाद फिर से काम शुरू करने की घोषणा की थी। उन्होंने अपने शूट के दौरान बीटीएस चित्रों की एक सीरीज साझा की थी। उन्होंने लिखा था-'काम पर वापसी।' तस्वीर में उन्होंने क्रू मेंबर्स के साथ पोज दिया था। अभिनेत्री के पास कई प्रोजक्ट हैं। उनकी फिल्म 'शकुंतला देवी' ओटीटी प्लेटफार्म पर 31 जुलाई को रिलीज होने वाली है। 

anil kapoor

अनिल कपूर: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर सामान्य दिनचर्या में वापस लौट रहे हैं। क्योंकि उन्हें कई बार शहर में टहलते हुए देखा गया था। इसके अलावा वह मास्क और ग्लब्स पहने एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में भी पहुंचे थे। वर्तमान में वह पूरी तरह से अपनी फिटनेस दिनचर्या पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

देश में अब अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है जिसके अतर्गत अब कई तरह की रियायतें दी जा रही हैं। इस बीच एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी महाराष्ट्र सरकार की ओर से शूटिंग की इजाजत मिल गई है, जिसके बाद सितारों ने काम पर लौटना शुरू कर दिया है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर केंद्र सरकार भारत में फिल्मों की शूटिंग के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लेकर आने वाली है। 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हाल ही में कहा कि फिल्म निर्माण का काम जो कोरोना संक्रमण की वजह से ठहर गया था, उसे तेजी के साथ फिर से शुरू करने के लिए सरकार निर्माण के सभी क्षेत्रों मसलन टेलीविजन सीरियल, फिल्म निर्माण, सह-निर्माण, एनिमेशन और गेमिंग को प्रोत्साहित करेगी। हम जल्द ही उन उपायों की घोषणा करेंगे।

यह खबर भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत केस/ तरुण खन्ना ने संदीप सिंह और रिया चक्रवर्ती पर उठाए सवाल, शेखर सुमन को बताया रीयल हीरो



from Entertainment News https://ift.tt/2W3MTBY
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments