Responsive Ad

प्रेरणा वी अरोड़ा के साथ मिलकर फिल्म धुंध को प्रोड्यूस करेंगे आफताब शिवदासानी

मुंबई। अभिनेता आफताब शिवदासानी और उनकी पत्नी निन दुसांज ने प्रोडक्शन हाउस माउंट जेन मीडिया के लॉन्च के एक हफ्ते बाद अपनी पहली फिल्म की घोषण कर दी है। फिल्म का नाम धुंध है और ये एक साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है। आफताब इस फिल्म को प्रेरणा वी अरोड़ा के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। आफताब के प्रोडक्शन हाउस माउंट जेन मीडिया के बैनर तले बनने वाली यह पहली फिल्म होगी। फिल्म की अनाउंसमेंट करने के साथ ही निर्माताओं ने फिल्म का फर्स्ट टीजर पोस्टर भी जारी कर दिया। इसकी जानकारी फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी।

तरण आदर्श ने ट्विटर पर टीजर पोस्टर शेयर कर लिखा-'घोषणा...एक साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म धुंध को प्रोड्यूस करने के लिए प्रेरणा वी अरोड़ा (मंदिरा एंटरटेनमेंट) ने आफताब शिवदासानी (माउंट जेन मीडिया) के साथ हाथ मिलाया है। कास्ट की घोषणा जल्द की जाएगी। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2020 से शुरू होगी और 2021 में रिलीज होगी।'

अभिनेता आफताब शिवदासानी ने ट्विटर पर टीजर पोस्टर शेयर कर लिखा-'बुराई का एक पता है, आपका दिमाग। मन रहस्यमय तरीके से काम करता है। मंदिरा एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर पहला प्रोडक्शन धुंध को पेश करने के लिए उत्साहित हूं।'

साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'धुंध' की शूटिंग विदेश में की जाएगी। आफताब शिवदासानी ने कहा है कि हम हॉरर शैली में अपनी पहली फिल्म की घोषणा करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। फिल्म की कहानी दर्शकों को पूरी तरह से मोहित कर देगी। हमारी टीम प्रेरणा और मंदिरा एंटरटेनमेंट के साथ साझेदारी करने के लिए खुश है। फिल्म इस साल अक्टूबर में फर्श पर आएगी और यह 2021 के मध्य में रिलीज होगी।



from Entertainment News https://ift.tt/2P1kwjR
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments