Responsive Ad

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के 9 साल पूरे, जोया अख्तर ने शेयर की बिहाइंड द सीन तस्वीरें

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के नौ साल पूरे हो गए। जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' 15 जुलाई 2020 को रिलीज हुई थी। इस विशेष दिन पर फिल्म की निर्देशक जोया ने एक शानदार बीटीएस (बिहाइंड द सीन) तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की कहानी रोड ट्रिप पर आधारित है।

Zindagi Na Milegi Dobara

फिल्म तीन दोस्तों ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में कटरीना कैफ, कल्कि केकलां और नसीरुद्दीन शाह भी अहम रोल में है। साल 2011 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। जोया अख्तर ने बीते दिनों को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर बीटीएस तस्वीर शेयर कर लिखा-'हम सोच रहे हैं कि हमें मिल गया।'

तस्वीर में जोया अख्तर के साथ ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल नजर आ रहे हैं। तस्वीर में चारों स्क्रीन पर कुछ देख रहे हैं। जोया की इस तस्वीर पर अभय देओल, ऋतिक रोशन और फरहान अख्तर ने प्रतिक्रिया दी है। अभय देओल ने लिखा-'उफ्फ, मैं इस फिल्म से फिर से जुड़ना चाहता हूं। फिर से सेट पर।' वहीं ऋतिक रोशन ने लिखा-'चीजें वैसी ही हुईं जैसा तुम चिल्ला रही थीं, आई लव यू गाइज। सच में सबसे अच्छा समय।' वहीं फरहान अख्तर लिखा-'यहां की शूटिंग को मिस करता हूं।' 

Zindagi Na Milegi Dobara

Zindagi Na Milegi Dobara

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा तीन दोस्तों की कहानी है। एक दोस्त की शादी से पहले तीनों एडवेंचर ट्रिप पर स्पेन जाते हैं और अपनी जिंदगी के बारे में कुछ नया सीखते हैं। फिल्म फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा प्रोड्यूस की गई थी। फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय द्वारा रचित है, जबकि गीत जावेद अख्तर द्वारा लिखे हैं। फिल्म को आलोचकों की प्रशंसा मिली थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।

यह खबर भी पढ़े: जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम



from Entertainment News https://ift.tt/2CB5s9I
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments