वेब सीरीज ब्रीद: इनटू द शैडोज अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 जुलाई को होगी रिलीज, यहां देखें ट्रेलर
मुंबई। अभिषेक बच्चन, नित्य मेनन, अमित साध और सैयामी खेर अभिनीत वेब सीरीज 'ब्रीद: इनटू द शैडोज' इन दिनों चर्चा में है। वेब सीरीज 'ब्रीद: इनटू द शैडोज' अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 जुलाई को रिलीज होगी। निर्माताओं ने बुधवार को इस वेब सीरीज का ट्रेलर जारी किया है।'ब्रीद इनटू द शैडोज' के इस ट्रेलर का लिंक अमेजन प्राइम वीडियो ने ट्विटर पर शेयर किया है।
every second counts and every breath matters... are you ready for a chase against time?
🎥: https://t.co/9w4TckhSJS#BreatheIntoTheShadows new series, july 10!@BreatheAmazon @juniorbachchan @TheAmitSadh @MenenNithya @SaiyamiKher @mayankvsharma @vikramix @Abundantia_Ent pic.twitter.com/4be26NWw1L
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) July 1, 2020
ट्रेलर में दिखाया गया है कि अभिषेक बच्चन और नित्य मेनन पति-पत्नी है और उनकी एक बेटी सिया है। अभिषेक बच्चन की बेटी सिया का अपहरण हो गया है। अपहरण करने वाला सिया के बदले में पैसे नहीं बल्कि कुछ लोगों की हत्या करवाना चाहता है। अब अभिषेक इस बात से परेशान हैं कि वो अपनी बेटी को कैसे बचाए। वो अपनी बेटी के बारे में सोचें या अपहरणकर्ता की बात मान ले। इसी बीच ट्रेलर में इंस्पेक्टर कबीर सावंत यानी अमित साध की एंट्री होती है। अमित साध जेल से बाहर आते नजर आ रहे हैं। कुछ क्राइम केस सुलझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं, जिनमें अभिषेक उनकी मदद करने की कोशिश करते हैं। ट्रेलर में सभी किरदार शानदार अभिनय करते दिखाई दे रहे हैं।
साइकोलॉजिकल क्राइम-थ्रिलर पर आधारित ये वेब सीरीज मयंक शर्मा के निर्देशन में बनी है। इस वेब सीरीज के जरिये अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री नित्य मेनन अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। वेब सीरीज 'ब्रीद: इनटू द शैडोज' 10 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। यह साल 2018 में आई आर माधवन और अमित साध स्टारर वेब सीरीज 'ब्रीद' का सीक्वल है।
from Entertainment News https://ift.tt/2YQJND9
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments