रामायण: जब शूटिंग पर बड़ौदा डांस ग्रुप की कुछ लड़कियां आई हुई थी, फिर एक लड़की ने सुनील लहरी के बालों में तेल.. देखें VIDEO
नई दिल्ली। रामानंद सागर की 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके अभिनेता सुनील लहरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अक्सर पौराणिक धारावाहिक 'रामायण' की शूटिंग से जुड़े मजेदार किस्से फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। सुनील लहरी ने ऐसा ही एक किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
सुनील लहरी ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए शूटिंग के दौरान की एक मजेदार घटना का जिक्र करते हुए कहा कि-'एक बार शूटिंग के बाद उनके सिर में बहुत तेज दर्द हो रहा था और बाल भी चिपचिपे हो रहे थे। जब वह शूटिंग के बाद अपने कमरे में आए। उनके साथ वाले कमरे में बड़ौदा डांस ग्रुप की कुछ लड़कियां आई हुई थी जिन्होंने सुग्रीव के शूट में डांस करना था। सिर दर्द के कारण सुनील जब अपने रूम से बाहर आए तो उनमें से किसी लड़की ने नोटिस कर लिया।
उन्होंने मुझे कहा सर मैं आपके बालों में तेल लगा देती हूं उससे आपका सिर दर्द ठीक हो जाएगा। उन्होंने मेरे बालों में अच्छे से तेल लगाकर चंपी कर दी। ये वहां किसी ने नोटिस कर लिया। इसके बाद जब मैं अगले दिन सेट पर गया तो सभी ने मेरी टांग खिचाई कि बहुत फ्रेश और रिलैक्स लग रहे हो। इन लोगों में सागर सर से लेकर स्पॉट दादा तक सब शामिल थे। पर कोई बात नहीं। कभी हम टांग खिंचाई करते थे तो कभी वो।'
'रामायण' में अभिनेता अरुण गोविल राम के किरदार में, दीपिका चिखलिया सीता के किरदार में और सुनील लहरी लक्ष्मण के किरदार में नजर आये थे। इस धारावाहिक में लक्ष्मण के किरदार में सुनील लहरी ने खूब वाहवाही लूटी। लॉकडाउन में दूरदर्शन पर 'रामायण' का पुनः प्रसारण किया गया था, जिसका अंतिम एपिसोड 16 अप्रैल, 2020 को दिखाया गया था। इस धारावाहिक ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वहीं अब इस पौराणिक धारावाहिक का प्रसारण इन दिनों स्टार प्लस पर किया जा रहा है।
from Entertainment News https://ift.tt/2XqkB5B
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments