Responsive Ad

रामायण: जब शूटिंग पर बड़ौदा डांस ग्रुप की कुछ लड़कियां आई हुई थी, फिर एक लड़की ने सुनील लहरी के बालों में तेल.. देखें VIDEO

नई दिल्ली। रामानंद सागर की 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके अभिनेता सुनील लहरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अक्सर पौराणिक धारावाहिक 'रामायण' की शूटिंग से जुड़े मजेदार किस्से फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। सुनील लहरी ने ऐसा ही एक किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Sunil Lahiri

सुनील लहरी ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए शूटिंग के दौरान की एक मजेदार घटना का जिक्र करते हुए कहा कि-'एक बार शूटिंग के बाद उनके सिर में बहुत तेज दर्द हो रहा था और बाल भी चिपचिपे हो रहे थे। जब वह शूटिंग के बाद अपने कमरे में आए। उनके साथ वाले कमरे में बड़ौदा डांस ग्रुप की कुछ लड़कियां आई हुई थी जिन्होंने सुग्रीव के शूट में डांस करना था। सिर दर्द के कारण सुनील जब अपने रूम से बाहर आए तो उनमें से किसी लड़की ने नोटिस कर लिया। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

shooting Ke Piche Ki Kuch Ankahi chatpati baten

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri) on

उन्होंने मुझे कहा सर मैं आपके बालों में तेल लगा देती हूं उससे आपका सिर दर्द ठीक हो जाएगा। उन्होंने मेरे बालों में अच्छे से तेल लगाकर चंपी कर दी। ये वहां किसी ने नोटिस कर लिया। इसके बाद जब मैं अगले दिन सेट पर गया तो सभी ने मेरी टांग खिचाई कि बहुत फ्रेश और रिलैक्स लग रहे हो। इन लोगों में सागर सर से लेकर स्पॉट दादा तक सब शामिल थे। पर कोई बात नहीं। कभी हम टांग खिंचाई करते थे तो कभी वो।'

Sunil Lahiri

'रामायण' में अभिनेता अरुण गोविल राम के किरदार में, दीपिका चिखलिया सीता के किरदार में और सुनील लहरी लक्ष्मण के किरदार में नजर आये थे। इस धारावाहिक में लक्ष्मण के किरदार में सुनील लहरी ने खूब वाहवाही लूटी। लॉकडाउन में दूरदर्शन पर 'रामायण' का पुनः प्रसारण किया गया था, जिसका अंतिम एपिसोड 16 अप्रैल, 2020 को दिखाया गया था। इस धारावाहिक ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वहीं अब इस पौराणिक धारावाहिक का प्रसारण इन दिनों स्टार प्लस पर किया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़े: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने चाचा पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- यौन उत्‍पीड़न करते थे, मेरे साथ हिंसा भी हुई, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

 



from Entertainment News https://ift.tt/2XqkB5B
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments