जब वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से मिलने गए थे सुशांत सिंह राजपूत, VIDEO देख आपकी भी आंखों में आ जाएंगे आंसू
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनसे जुड़े कई वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे है। इस बीच सुशांत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो वृद्धाश्रम में नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक बुजुर्ग महिला व्हील चेयर पर बैठी हुई हैं। सुशांत सिंह राजपूत उस महिला के सामने घुटनों के बल बैठे हुए हैं और कुछ बातें कर रहे हैं। थोड़ी देर बाद वो उस महिला का हाथ लेकर अपने सिर पर आशीर्वाद देने की तरह रखते हैं।
ये वीडियो काफी भावुक कर देने वाला है। साथ ही दिखाता है कि एक फिल्म स्टार होने के बावजूद सुशांत जमीन से कितने जुड़े हुए थे। इससे पहले भी सुशांत के ऐसे कई वीडियोज सामने आ चुके हैं जिसमें अभिनेता गरीब बच्चों से मिलते हुए दिखाई दिए थे।
बता दें कि सुशांत की आखिरी फिल्म 'छिछोरे' थी जो पर्दे पर रिलीज हुई थी। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुसाइड और डिप्रेशन के इर्द गिर्द बुनी गई थी लेकिन असल जिंदगी में सुशांत खुद इसके शिकार हो गए थे। वो पिछले छह महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उनके निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म और गुटबाजी को लेकर बहस छिड़ी हुई है।
यह खबर भी पढ़े: चीन के 59 ऐप्स पर प्रतिबंध: Tiktok गूगल प्ले स्टोर/ऐप स्टोर से हटा, टिक टॉक इंडिया ने कहा- किसी विदेशी सरकार के साथ डाटा शेयर...
from Entertainment News https://ift.tt/38aL2A3
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments