Responsive Ad

सुशांत के पिता से मिलने पहुंची रतन राजपूत, VIDEO शेयर कर बोलीं- परिवार को हिम्मत देने गई, लेकिन खुद लेकर आई हूं

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से फिल्म जगत से कुछ लोग अब सुशांत के घर उनके पिता और परिवार से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत, सुशांत के घर उनके पिता से मिलने पहुंची। रतन ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। रतन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो साझा किया है। 

Ratan Rajput

रतन ने एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वो बता रही हैं कि वो सुशांत के पिता से मिलने उनके घर गई थीं। रतन ने जो वीडियो साझा किया है वो सात मिनट का वीडियो है। जिसमें उन्होंने सुशांत के पिता से मिलने का अपना एक्सपीरियंस साझा किया है। 

वीडियो में रतन ने बताया है कि वो सुशांत के घर गई थीं। वहां जाकर वो उनके पिता से और उनकी बहन से मिलीं। उन्होंने ये भी बताया कि सुशांत के पिता काफी अलग हैं। रतन भी उन्हें देख हैरान रह गईं। रतन को सुशांत के पिता काफी शांत और सकारात्मक लगे। रतन ने बताया कि वो वहां गईं तो सुशांत के परिवार को हिम्मत देने। लेकिन उन्हें खुद उनके घर में जाकर हिम्मत मिली है।

Ratan Rajput

वीडियो में रतन ने ये भी कहा है कि वो सुशांत के परिवार से मिलने आती रहेंगी। इस वीडियो के साथ रतन ने कैप्शन में लिखा है, 'अब मेरी जिंदगी फिर नॉर्मल हो रही है। शुक्रिया अंकल (सुशांत के पिता)। मैं बस प्रार्थना कर रही हूं और न्याय का काम भगवान पर छोड़ रही हूं। वो सब कुछ देख रहा है।'

Sushant Singh Rajput

आपको बता दें कि रतन राजपूत भी पटना की ही रहने वाली हैं। इस समय वो पटना में ही अपने घर पर हैं। सुशांत की मौत के बाद रतन ने एक वीडियो और साझा किया था। जिसके जरिए उन्होंने बताया था कि उनकी मां भी इस समय काफी परेशान हैं। साथ ही वो रतन को भी वापस मुंबई जाने से भी मना कर रही हैं।

यह खबर भी पढ़े: किंग खान ने बॉलीवुड में पुरे किए 28 साल, फैंस से बोले- मेरा जुनून आगे कई सालों तक यूं ही बरकरार रहेगा



from Entertainment News https://ift.tt/31mH5qx
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments