सुशांत आत्महत्या केस में रूपा गांगुली ने उठाए सवाल, बोलीं- ये कैसे हो सकता है, कोई उसका अकाउंट ऑपरेट कर रहा.. देखें VIDEO

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के निधन से फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग अभी तक सदमें में है। कई लोग तो अभी तक इस बात का जवाब तलाश कर रहे हैं कि सुशांत ने आखिर अपनी बहुमूल्य जिंदगी खत्म करने का कदम आखिर क्यों उठाया। दूसरी तरफ बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में द्रौपदी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने इस मामले पर कई तरह के सवाल उठाए हैं।

रूपा ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट शेयर किए हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने आत्महत्या वाले एंगल को गलत बताया है। वीडियो में कहती हैं कि 'क्या जुड़ रहा, क्या डिलीट हो रहा किसी को नहीं पता। ये कैसे हो सकता है, कोई उसका अकाउंट ऑपरेट कर रहा है।
Absolutely true. Sushant Singh Rajput's @instagram account is being operated slyly. Someone is deleting pictures.
— Soumyadipta (@Soumyadipta) June 26, 2020
His phones are with the police while his family members don't know the password.
Then who's logging into the account?
There's something very fishy going on here. https://t.co/xdnesqjPOo
पुलिस या कोई और? उसका इंस्टाग्राम अकाउंट ऑपरेट हो रहा है, कैसे? मुझे पहले सुनने को मिला था, यकीन नहीं हो रहा था। मैंने स्क्रीनशॉट्स जुगाड़े और मैंने खुद भी लिया। सीबीआई जांच कितने देर तक आएगी? जब सारे सबूत खत्म हो जाएंगे उसके बाद?'

Marks on his neck are not consistent to general observations in similar cases which implies otherwise, I guess? Why are we not digging deeper with an independent CBI investigation?#cbiforsushant #roopaganguly @AmitShah @narendramodi pic.twitter.com/2bbiAyBxT0
— Roopa Ganguly (@RoopaSpeaks) June 26, 2020
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'अगर ये सच है तो मैं मानती हूं कि ये बहुत परेशान कर देने वाला है क्योंकि ये सबूतों के साथ छेड़छाड़ है। हम इस केस में पारदर्शिता का कब तक इंतजार करेंगे? सीबीआई कब बीच में आएगी'। अपने इस पोस्ट के जरिए रूपा गांगुली ने सीधे तौर पर ट्विटर एक्टिविटी पर शक जताते हुए इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई है। इस वीडियो के साथ उन्होंने #cbiforsushant हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है।
यह खबर भी पढ़े: 'फेयर एंड लवली' क्रीम का नाम बदलने पर आया अभय देओल का रिएक्शन, बोले- क्या खूबसूरत शुरुआत
from Entertainment News https://ift.tt/3i9l4RO
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments