Shekhar Suman सुशांत की मौत के मामले में करेंगे CM Nitish Kumar से मुलाकात, सीबीआई जांच पर देंगे जोर
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) के मौत का मामला गहराता जा रहा है। उनकी मौत के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री दो गुटों में बंट चुकी है। अब बॉलीवुड में गुटबाजी, खेमेबाजी और वंशवाद (Nepotism In Bollywood) जैसे मुद्दों पर हर रोज बातें हो रही हैं। दूसरी तरफ सुशांत की मौत को कुछ लोग सुसाइड मामने से इंकार कर रहे हैं। उनकी मांग है कि इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा हो। इसमें बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) का भी नाम शामिल है। शेखर सुमन का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सच्चाई दुनिया के सामने आनी ही चाहिए। इसके लिए अब वह सुशांत के पिता (Sushant's Father) से मिलने पटना जाएंगे और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे।
शेखर सुमन ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा है कि वह सुशांत सिहं राजपूत के परिवार से मिलने पटना जाएंगे। इसके साथ ही वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलेंगे और सुशांत के मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग करेंगे। शेखर सुमन ने अपने ट्वीट (Shekhar Suman Tweet) में लिखा, 'मैं अपने होमटाउन पटना जा रहा हूं। वहां मैं सुशांत के पिता से मुलाकात करूंगा और अभिनेता को श्रद्धांजलि दूंगा। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से भी मिलूंगा और सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग करूंगा।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3g1qgFA
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments