Responsive Ad

नवाजुद्दीन की भतीजी ने चाचा पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, एक्टर की पत्नी बोलीं- अभी और भी बहुत कुछ खुलेगा, हैरान करने वाला...

नई दिल्‍ली। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई पर उनकी भतीजी ने यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है और दिल्‍ली के जामिया पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्‍होंने बताया कि टॉर्चर सहते हुए उन्‍हें कितनी पीड़ा हुई। पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने भी ट्वीट किया है, साथ ही कहा कि ये तो केवल शुरुआत है। इसके आगे उन्होंने कहा कि अभी और भी बहुत कुछ खुलना बाकी है।  

Nawazuddin Siddiqui

आलिया ने ट्वीट में लिखा, "ये तो केवल शुरुआत है। भगवान, आपके समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद। अभी और भी बहुत कुछ खुलेगा, हैरान करने वाला है कि केवल मैं ही नहीं हूं जो चुप्पी में संघर्ष कर रही थी। चलो देखते हैं और कितनी सच्चाई को पैसों से खरीदा जाएगा और वे सभी, जो घूस लेते रहेंगे।" 

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, "इस अपराध के बारे में कौन जानता था और शांत रहा। समय आप सभी को बताएगा। चलिए देखते हैं किसे इस अपराध के लिए और न बताने के लिए सजा मिलेगी और किसे जाने दिया जाएगा। किसी भी बच्चे का जीवन छवि और रुतबे से ज्यादा जरूरी नहीं है। उदास करने वाला है कि बच्चे को बिना किसी सहारे के खुद के लिए खड़ा होना पड़ा।" 

Nawazuddin Siddiqui

नवाजुद्दीन की भतीजी ने ईटाइम्‍स को बताया, 'मैंने अपने अंकल के खिलाफ यौन उत्‍पीड़न की शिकायत की है। उस वक्‍त मैं 9 साल की थी। तब मेरे पैरंट्स का तलाक हो गया तो मेरी स्‍टेप मदर थीं। मुझे बहुत टॉर्चर किया गया। बच्‍ची थी तो यह समझ नहीं पा रही थी कि वह मेरे अंकल हैं लेकिन जब मैं बड़ी हुई तो मुझे एहसास हुआ कि यह अलग तरह का टच था। मेरे साथ हिंसा भी हुई।'

यह खबर भी पढ़े: नाम और पैसा तो खूब कमाया, लेकिन निजी जिंदगी रही काफी कठिनाइयों भरी: सारिका

 



from Entertainment News https://ift.tt/301jsmK
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments