Responsive Ad

कोरोना के बीच कैसे शूट होगा रोमांटिक सीन, अपारशक्ति ने फोटो शेयर कर बताया

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन से फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग रोक दी गई थी। लेकिन अब धीरे- धीरे सब कुछ खुल रहा है। लेकिन सबके मन में यही सवाल है कि इस वायरस के डर के बीच कैसे शूटिंग होगी। वहीं अगर रोमांटिक सीन होगा तो वो कैसा शूट होगा। 

इसी बीच एक्ट्रेस अपारशक्ति ने अपनी अपकमिंग फिल्म के एक सीन की फोटो शेयर कर बताया कि कैसे शूट होगा। अपारशक्ति की नई फिल्म हेलमेट रिलीज होने वाली है। फिल्म में उनके साथ प्रनुतन बहल लीड रोल में हैं। फिल्म का एक सीन का फोटो शेयर कर अपारशक्ति ने बताया कि आने वाले समय में रोमांटिक सीन्स कैसे दिख सकते हैं। 

Aparshakti

अपारशक्ति ने जो फोटो शेयर की है उसमें वह और प्रनुतन रोमांस कर रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में आप देखेंगे कि दोनों रोमांस के दौरान फेस शील्ड पहने हुए दिख रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अपारशक्ति ने लिखा, अच्छा हुआ कि फिल्म का ये सीन कोरोना के आने से पहले शूट कर लिया गया। अगर ये आज के टाइम में शूट होता तो हमें प्रोटेक्शन की जरूरत पड़ जाती। प्रोटेक्शन का मतलब मास्क है।

फिल्म हेलमेट को सतराम रमानी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में अपारशक्ति खुराना, प्रनूतन बहल, आशीष वर्मा और अभिषेक बनर्जी लीड रोल में हैं।

यह खबर भी पढ़े: वेबसीरीज 'रसभरी' की कहानी से नाराज प्रसून जोशी, बोले- छोटी बच्ची का पुरुषों के सामने उत्तेजक डांस...



from Entertainment News https://ift.tt/3dDVila
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments