तमन्ना भाटिया ने ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर कर पूछा सवाल, इंसान हो या जानवर, क्या हर जिंदगी मायने नहीं रखती है?
नई दिल्ली। बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' में लीड रोल निभाने वाली अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री ने अपने इस पोस्ट में अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है।
इसके तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-'आपकी खामोशी आपको नहीं बचाएगी। इंसान हो या जानवर, क्या हर जिंदगी मायने नहीं रखती है? किसी भी रचना को मार देना क्या सार्वभौमिकता नियम के खिलाफ नहीं है। हमें एक बार फिर इंसानियत, दूसरों के प्रति दया और व्यावहारिक प्यार दिखाना सीखना होगा।'
Your silence will not protect you. Doesn't every life matter, human or animal? Muting any form of creation is against the universal law. We must unlearn and learn to be human again, express compassion and practice love.#AllLivesMatter #WakeUpWorld pic.twitter.com/Ixzq39ueJC
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) June 5, 2020
तमन्ना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हर किसी को सोचने के लिए मजबूर कर रहा है। दरअसल तमन्ना का यह पोस्ट केरल में हुई गर्भवती हथिनी की हत्या के तरफ भी इशारा कर रहा है, जिसे पटाखों से भरा अनानास खिला दिया था। अपने दर्द को कम करने के लिए वह नदी में गई और खड़े-खड़े ही मर गई। दिल दहला देने वाली इस दर्दनाक घटना के बाद बॉलीवुड की कई हस्तियों ने इस पर रोष व्यक्त किया था।
वहीं अब तमन्ना भाटिया के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। तमन्ना भाटिया नवाजुद्दीन सिद्द्की के साथ फिल्म 'बोले चूड़ियां' में नजर आएंगी।
यह खबर भी पढ़े: PHOTOS: निसर्ग तूफान से सलमान खान के फार्म हाउस का हुआ ये हाल, सामने आयी तबाही की तस्वीरें
from Entertainment News https://ift.tt/3h90pgu
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments