Responsive Ad

फिल्म इंडस्ट्री को लगा एक और बड़ा झटका, श्रीगणेश फेम एक्टर जागेश मुकाती का निधन

नई दिल्ली। टीवी सीरियल 'श्री गणेश' के एक्टर जागेश मुकाती का निधन हो गया है। 10 जून को उन्होंने आखिरी सांस ली। खबरों के मुताबिक, वो पिछले तीन-चार दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।  लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। 

Jagesh Mukati

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, जागेश मुकाती को ऑक्सीजन की कमी होने पर पिछले शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती होने से पहले उनका कोरोना परीक्षण किया गया था, जो नेगेटिव निकला। हालांकि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। थोड़ा चलते ही हांफ जाना।

Jagesh Mukati

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस अम्बिका राजनकर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इंस्टाग्राम पर अम्बिका ने लिखा- दयालु, मददगार और ग़ज़ब के मज़ाकिया। बहुत जल्दी चले गये। आपकी आत्मा का सद्गति मिले। प्यारे दोस्त जागेश आपको कभी नहीं भुला सकेंगे। 

Jagesh Mukati

आपको बता दें कि हिंदी टीवी शो और फिल्मों में अभिनय कर चुके जागेश गुजराती थिएटर में भी लोकप्रिय थे। साल 2020 वो साल जिसे हम अपनी यादों में कभी नहीं रखना चाहेंगे। साल के अभी 6 महीने भी नहीं बीते हैं कि एक के बाद एक बुरी खबरें सुनाई दे रही हैं। 

यह खबर भी पढ़े: पिता अशोक चोपड़ा की 7वीं पुण्यतिथी पर भावुक हुईं प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- आपको हर रोज याद करती हूं



from Entertainment News https://ift.tt/30shEU1
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments