फिल्म इंडस्ट्री को लगा एक और बड़ा झटका, श्रीगणेश फेम एक्टर जागेश मुकाती का निधन

नई दिल्ली। टीवी सीरियल 'श्री गणेश' के एक्टर जागेश मुकाती का निधन हो गया है। 10 जून को उन्होंने आखिरी सांस ली। खबरों के मुताबिक, वो पिछले तीन-चार दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, जागेश मुकाती को ऑक्सीजन की कमी होने पर पिछले शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती होने से पहले उनका कोरोना परीक्षण किया गया था, जो नेगेटिव निकला। हालांकि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। थोड़ा चलते ही हांफ जाना।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस अम्बिका राजनकर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इंस्टाग्राम पर अम्बिका ने लिखा- दयालु, मददगार और ग़ज़ब के मज़ाकिया। बहुत जल्दी चले गये। आपकी आत्मा का सद्गति मिले। प्यारे दोस्त जागेश आपको कभी नहीं भुला सकेंगे।

आपको बता दें कि हिंदी टीवी शो और फिल्मों में अभिनय कर चुके जागेश गुजराती थिएटर में भी लोकप्रिय थे। साल 2020 वो साल जिसे हम अपनी यादों में कभी नहीं रखना चाहेंगे। साल के अभी 6 महीने भी नहीं बीते हैं कि एक के बाद एक बुरी खबरें सुनाई दे रही हैं।
यह खबर भी पढ़े: पिता अशोक चोपड़ा की 7वीं पुण्यतिथी पर भावुक हुईं प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- आपको हर रोज याद करती हूं
from Entertainment News https://ift.tt/30shEU1
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments