Responsive Ad

मल्टीस्टारर फिल्म शैतान के नौ साल पूरे, कृति कुल्हारी ने शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर

नई दिल्ली। क्राइम थ्रिलर फिल्म 'शैतान' को रिलीज हुए 9 साल हो गए है। इस फिल्म में कीर्ति कुल्हारी, राजकुमार राव, रजित कपूर, राजीव खंडेलवाल, कल्कि केकलां, पवन मल्होत्रा, शिव पंडित, गुलशन देवैया, नील भूपालम, रुखसार रहमान, शीतल मेनन नजर आए थे। 

Kriti Kulhari

इस मौके पर अभिनेत्री कृति कुल्हारी ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में कृति ने लिखा-'और यह फिल्म 'शैतान' 10 जून,2011 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म उन सभी के लिए खास रही जो इस फिल्म का हिस्सा थे। सभी शैतानों को बहुत प्यार।' बिजॉय नाम्बियार के निर्देशन में बनी फिल्म 'शैतान' कृति कुल्हारी की दूसरी फिल्म थी। वहीं बिजॉय नाम्बियार की भी बॉलीवुड में यह दूसरी फिल्म थी। 

Kriti Kulhari

फिल्म में राजीव खंडेलवाल इंस्पेक्टर अरविंद माथुर, कल्कि केकलां अमृता जयशंकर उर्फ एमी, शिव पंडित दुष्यंत साहू उर्फ डैश के रूप में, नील भूपालम जुबिन श्रॉफ, गुलशन देवैया करन चौधरी उर्फ केसी, कीर्ति कुल्हारी तान्या शर्मा, रजित कपूर एमी के पिता के रूप में, पवन मल्होत्रा पुलिस आयुक्त के रूप में, रुखसार रहमान तान्या की बड़ी बहन के रूप में, राजकुमार राव इंस्पेक्टर मालवंकर (पिंटिया) के रूप में, शीतल मेनन नंदिनी (अरविंद की पत्नी) के रूप में नजर आये थे। अनुराग कश्यप, सुनील बोहरा और गुनीत मोंगा द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी।

यह खबर भी पढ़े: Corona virus: वुहान से भी भयावह हुई मुंबई, कोरोना संक्रमण के आकड़े पहुंचे एक लाख के करीब



from Entertainment News https://ift.tt/2YgVRf6
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments