ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस मोहिना कुमारी और परिवार के कई लोग कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली। टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कीर्ति का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मोहिना कुमारी सिंह कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उनके सास-ससुर समेत कई स्टाफ मेंबरों का कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है। 31 मई को वह ऋषिकेश के एक अस्पताल में भर्ती हुई हैं।
मोहिना कुमारी उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की बहू हैं। हाल ही सतपाल महाराज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। मोहिना कुमारी के अनुसार, उनका परिवार कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं। इसकी शुरुआत तब हुई जब उनकी सास को बुखार आया, लेकिन जब उनका पहली बार में कोरोना का टेस्ट नेगेटिव आया तो सभी को लगा कि कुछ नहीं हुआ है और सब आराम से रहने लगे, लेकिन बाद में भी जब उनका बुखार ठीक नहीं हुआ तो पूरे परिवार ने टेस्ट कराने की सोची। इसलिए हम सबने टेस्ट कराया और अब आपको पता पता चला है।
वह कहती हैं कि उन्हें कुछ खास महसूस नहीं हुआ। क्योंकि उनके लक्षण बहुत हल्के थे। जिला प्रशासन ने उनकी कोठी वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
मोहिना ने अक्टूबर 2019 में सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत से शादी की थी। मोहिना टीवी सीरियल में आने से पहले 'डांस इंडिया डांस' सीजन 3 में आई थी। वह प्यार तूने क्या किया सीजन 5, गुमराह एंड रोमांस सीजन 5, नया अकबर बिरबल में भी काम कर चुकी हैं। मोहिना डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं।
यह खबर भी पढ़े: अनुष्का शर्मा ने इंस्टा पर शेयर की अपनी तस्वीर, विराट ने दिया ये रिएक्शन
from Entertainment News https://ift.tt/3dEUIo4
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments