Responsive Ad

सुशांत और रिया की शादी की खबर को लेकर दोस्त संदीप ने किया खुलासा

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से अभी तक कई लोग सदमें से बाहर नहीं निकल पाए है। सुशांत के निधन के बाद खबरें आ रही हैं कि सुशांत, रिया से शादी करने वाले थे। सुशांत के दोस्त संदीप से जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

Sushant Singh Rajput

स्पॉटबॉय से बात करते हुए संदीप ने कहा, सुशांत हमेशा मैसेज और कॉल के जरिए दूसरे से जुड़े रहते थे। मुझे नहीं लगता कि कोई भी जब ऐसा कुछ करने के बारे में सोचता है तो वह किसी से इस बारे में बात करता।

Sushant Singh Rajput

सुशांत और रिया की शादी को लेकर संदीप ने आगे कहा, 'मैं तो ऐसी किसी शादी में इनवाइटेड नहीं था, तो मुझे इस बारे में सच में कुछ नहीं पता। मुझे जो पता है, वह यह है कि अंकिता और सुशांत एक समय पर शादी करना चाहते थे'।

Sushant Singh Rajput

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे लिए सुशांत और अंकिता का रिलेशन ही उनका आखिरी रिलेशनशिप था और मैं उसी मैमोरी के साथ रहना चाहता हूं। अंकिता सिर्फ उनकी गर्लफ्रेंड नहीं थी। उन्होंने सुशांत की जिंदगी में उनकी मां की जगह ली थी। वह एक मां की तरह उनका ख्याल रखती थी। इंडस्ट्री में 20 सालों की अपनी जर्नी में मैंने कभी उसके जैसी लड़की नहीं देखी। वह सुशांत का ऐसे ख्याल रखती थी, जैसे कोई नहीं रख सकता। सिर्फ वही थी, जो उसे बचा सकती थी। वह उसके लिए सब अधिकार के साथ करती थी।'

Sushant Singh Rajput

संदीप ने कहा, 'अंकिता बहुत इमोशनल हैं। करियर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद उन्होंने सुशांत के लिए लगभग एक्टिंग छोड़ दी थीं। वह टीवी की जानी पहचानी नाम हैं और उन्हें फिल्मों के ऑफर भी मिल रहे थे। यहां तक कि ब्रेकअप के बाद जितनी भी सुशांत की फिल्में रिलीज होती थी वे हर शुक्रवार को भगवान से प्रार्थना करती थी कि उनकी फिल्म को सफलता मिले।'

यह खबर भी पढ़े: मनोज बाजपेयी को फिल्म इंडस्ट्री में हुए 26 साल पुरे, बोले- जन्मभूमि बिहार और कर्मभूमि मुंबई, मैं एक बिहारी मुंबइकर हूं



from Entertainment News https://ift.tt/3dH97zB
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments