मलाइका अरोरा की बिल्डिंग में रहने वाला शख्स मिला कोरोना संक्रमित, बिल्डिंग को सील किया गया
अरबाज खान की पूर्व पत्नी और एक्ट्रेस मलाइका अरोरा मुंबई के बांद्रा स्थित जिस 'टस्कनी अपार्ट्मेंट' में रहती हैं उसे बीएमसी ने सील करते हुए कंटेनमेंट जोन बना दिया है। दरअसल वहां रहने वाला एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद पूरी बिल्डिंग को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिल्डिंग को 8 जून को सील किया गया।
बीएमसी ने बिल्डिंग के बाहर एक बैनर भी लगा दिया है, जिस पर कंटेनमेंट जोन लिखा हुआ है। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गईं। मलाइका इस बिल्डिंग में अपने बेटे अरहान और पालतू डॉगी कैस्पर के साथ रहती हैं। वे मार्च में लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही यहां पर हैं।
दो दिनों से कर रही योगा फोटोज शेयर
पिछले दो दिनों से मलाइका अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर योगा करते हुए फोटो शेयर कर रही हैं। बुधवार को उन्होंने सर्वांगासन करते हुए अपना फोटो शेयर किया था। जिसके साथ उन्होंने लिखा था, 'योगा मेरे लिए वो एक घंटा है, जिसे मैं कभी नहीं भूलती। इसलिए जब तक हम #अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का इंतजार कर रहे हैं, मैं आपके साथ कुछ मजेदार चीजें शेयर करना चाहती हूं। #14दिन14आसान'
आगे उन्होंने लिखा था, 'हर दिन मैं एक आसन की फोटो शेयर करूंगी, जिसे करना मुझे बेहद पसंद है और जिसका अभ्यास मैं नियमित रूप से करती हूं। आप भी उस आसन को करते हुए मुझे अपनी फोटो टैग कर सकते हैं।'
कई कलाकारों के घर या बिल्डिंग में पहुंच चुका कोरोना
कोरोना वायरस इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों के घर या उनकी बिल्डिंग तक पहुंच चुका है। इससे पहले बॉलीवुड एक्टर किरण कुमार, सिंगर कनिका कपूर, फिल्म निर्माता करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां, एक्टर पूरब कोहली, एक्टर फ्रेडी दारूवाला के पिता, एक्टर सत्यजीत दुबे की मां समेत करण जौहर, बोनी कपूर और फराह अली खान के घर काम करने वाले कुछ वर्कर्स भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। हालांकि ये सब ठीक हो चुके हैं।
दो महीनों में इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों का निधन
कोराना वायरस की वजह से इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों की मौत भी हुई है। जिनमेंवरिष्ठ फिल्म प्रोड्यूसर अनिल सूरी और यूएस बेस्ड स्वतंत्र फिल्ममेकर बॉबी पिन का नाम शामिल है। अनिल सूरी का निधन 4 जून को 77 वर्ष की आयु में हुआ था। वहीं बॉबी कानिधन 18 अप्रैल 2020 को कोरोनावायरस की वजह से हुआ था। इनके अलावा पिछले दो महीनों में बॉलीवुड नेअभिनेता इरफान खान, ऋषि कपूर, संगीतकार वाजिद खान, निर्देशकबासु चटर्जी, गीतकार अनवर सागर को खो दिया। हालांकि इन सबका निधन कोरोना की वजह से नहीं हुआ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37khpLZ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments