Responsive Ad

एक बार फिर भाई वाजिद को याद कर भावुक हुए साजिद, कहा- मेरी शान तुझपे मेरी जिंदगी कुर्बान...

नई दिल्ली। मशहूर म्यूजिक कंपोजर साजिद-वाजिद की जोड़ी 31 मई को वाजिद खान के निधन के साथ ही टूट गई। वाजिद खान के निधन से बॉलीवुड जहां सदमे में था, वहीं वाजिद खान के निधन से उनके भाई साजिद खान भी टूट गए हैं। वह इस सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। भाई को याद करते हुए साजिद खान ने हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें वाजिद अस्पताल के बेड पर बैठकर मोबाइल पर पियानो की धुन बजा रहे थे। इसके साथ ही साजिद खान ने लिखा था-'दुनिया छूट गई.. सब कुछ छूटा, ना तूने कभी म्यूजिक छोड़ा ना म्यूजिक ने तुझे कभी छोड़ा। मेरा भाई महान था और महान लोग मरते नहीं हैं। मैं हमेशा तुम्हें प्यार करूंगा। मेरी खुशी में, दुआ में, मेरे नाम में तू हमेशा रहेगा!' साजिद का यह पोस्ट काफी भावुक कर देने वाला था। 

Sajid Khan

वहीं अब साजिद एक बार फिर भाई वाजिद को याद कर भावुक हो गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वह अपने दिवंगत भाई वाजिद खान के साथ नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में साजिद ने लिखा-'मेरी जान मेरा ईमान..मेरी शान तुझपे मेरी जिंदगी कुर्बान.. मेरे भाईजान। लोग मुझमें तुझे देखेंगे। हमेशा तुम्हारी राह पर चलूंगा मेरे भाई। मैं तुम्हें बहुत याद करता हूं मेरे भाई।'

Sajid Khan

साजिद का यह पोस्ट भावुक कर देने वाला है। वहीं उनके इस पोस्ट से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह वाजिद खान को कितना याद कर रहे हैं और उनके बिना आगे का सफर उनके लिए तय करना कितना मुश्किल है। साजिद-वाजिद ने साथ में ही साल 1998 में आई फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से अपने करियर की शुरुआत की थी। 

Sajid Khan

इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में साथ में काम किया और दोनों ने साथ में आखिरी बार सलमान खान के लिए 'भाई-भाई' को कम्पोज किया था। 42 वर्षीय संगीतकार वाजिद खान का निधन 31 मई को मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था। वह किडनी की समस्या से पीड़ित थे। इसके साथ ही वह कोरोना संक्रमित भी हो गए थे।

यह खबर भी पढ़े: फिल्म जगत के लिए एक और बुरी खबर, कास्टिंग डायरेक्टर कृष कपूर का 28 साल की उम्र में हुआ निधन



from Entertainment News https://ift.tt/3cwLhG1
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments