Responsive Ad

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने चाचा पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- यौन उत्‍पीड़न करते थे, मेरे साथ हिंसा भी हुई, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर कुछ दिनों पहले उनकी पत्नी आलिया ने डिवोर्स फाइल किया है। उन्होंने एक्टर के पास नोटिस भेजा है, जिसमें मेंटेनेंस की डिमांड की है और उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अब नवाजुद्दीन के भाई पर उनकी भतीजी ने यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है और दिल्‍ली के जामिया पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्‍होंने बताया कि टॉर्चर सहते हुए उन्‍हें कितनी पीड़ा हुई। पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है।  

Nawazuddin Siddiqui

उन्‍होंने ईटाइम्‍स को बताया, 'मैंने अपने अंकल के खिलाफ यौन उत्‍पीड़न की शिकायत की है। उस वक्‍त मैं 9 साल की थी। तब मेरे पैरंट्स का तलाक हो गया तो मेरी स्‍टेप मदर थीं। मुझे बहुत टॉर्चर किया गया। बच्‍ची थी तो यह समझ नहीं पा रही थी कि वह मेरे अंकल हैं लेकिन जब मैं बड़ी हुई तो मुझे एहसास हुआ कि यह अलग तरह का टच था। मेरे साथ हिंसा भी हुई।'

Nawazuddin Siddiqui

उन्‍होंने आगे बताया, 'शादी के बाद अब मेरे ससुरालवालों को परेशान किया जा रहा है। मेरे पिता और नवाज (बड़े पापा) भी शामिल थे, उन्‍होंने मेरे ससुरालवालों पर झूठे केस किए। अगर वे उस समय सख्‍ती दिखाते तो यह सबकुछ न होता। उन्‍होंने मुझ पर कभी विश्‍वास नहीं किया। अब भी हर 6 महीने पर मेरे पिता केस फाइल करते हैं और मुझे यकीन है कि मेरी शिकायत के बाद भी वह कुछ न कुछ करेंगे। हालांकि, इसके लिए मुझे अपने पति का अब काफी सपॉर्ट मिला है। शारीरिक हिंसा के सभी सबूत मेरे पास हैं जो मैंने अपने पति को भेजे थे।'

Nawazuddin Siddiqui

नवाजुद्दीन सिद्दीकी से उन्‍हें कभी सपॉर्ट नहीं मिला, यह बताते हुए उन्‍होंने आगे कहा, 'नवाज बड़े पापा ने एक बार मुझसे पूछा कि मैं लाइफ में क्‍या करना चाहती हूं। इस पर मैंने उन्‍होंने बताया कि मेरे साथ क्‍या-क्‍या हुआ था और मैं मेंटली डिस्‍टर्ब महसूस कर रही हूं। इस पर उन्‍होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। मुझे लगा कि कम से कम बड़े पापा समझेंगे, वह दूसरे समाज में रहते हैं और उनकी दूसरी सोच होगी लेकिन उनका कहना था- चाचा हैं, ऐसा कभी नहीं कर सकते।'

यह खबर भी पढ़े: सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं इन भाई-बहन का डांस VIDEO, रातोंरात बन गए स्टार



from Entertainment News https://ift.tt/2U4vI29
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments