Responsive Ad

सुशांत के निधन पर आया स्वरा भास्कर का बयान, बोलीं- उनके साथ क्या हुआ इसके लिए करण, आलिया और सोनम को जिम्मेदार...

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और इनसाइडर-आउटसाइडर के बारे में तीखी बहस का सिलसिला जारी है। अब एक वीडियो सामने आया है। जिसमें स्वरा भास्कर फिल्म निर्माता करण जौहर से भाई-भतीजावाद के बारे में सवाल पूछ रही हैं।  

swara

उन्होंने कहा कि, ‘हमें कठिन बातचीत करनी चाहिए लेकिन इसे करने का एक सभ्य तरीका है।’ अभी बहुत से लोग अपनी बातें कह रहे हैं और लोगों को दोषी ठहरा रहे हैं, लेकिन करण को दोषी ठहराया जाना अनावश्यक है। मेरा मानना ​​है कि सुशांत के करियर में उनके साथ क्या हुआ इसके लिए आप करण, आलिया भट्ट, सोनम कपूर को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। यह फेयर डिसकशन नहीं है। 

swara

एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘करण स्वीकार कर रहा है कि उसने ऐसे लोगों को चुना होगा जो उसके सामने सही थे और चीजों को बदलना चाहिए। स्वरा ने आगे कहा कि, ‘मैं इस मुद्दे से जुड़ने का श्रेय उन्हें देना चाहूंगी, लेकिन जिस तरह से चीजें हुई हैं वह काफी दुखद थी। मुझे इस बात से घृणा हो रही है कि कुछ लोग अल्टेरियर मोटिव्स के लिए सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत के बाद छिड़ी बहस का प्रयोग कर रहे हैं। हमें सुशांत को सम्मान देना चाहिए और उनके जीवन का जश्न मनाना चाहिए। वे एक जबरदस्त कलाकार थे।’

swara

स्वरा ने आगे कहा कि, ‘एक ने यह कहकर बहस को तुच्छ बताया कि, लोग उदास हो जाते हैं क्योंकि उन्हे किसी पार्टी के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था या किसी चैट शो में किसी ने उनके बारे में बेवकूफी भरी बातें कही थीं। यदि यह आपकी समझ है, तो क्या आपने विचार किया है कि डिप्रेशन क्या है।’

यह खबर भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर सोनू सूद का खुलासा, बोले- लोग इनके बारे में कुछ दिनों तक बात करेंगे और बाद में भूल जाएंगे



from Entertainment News https://ift.tt/2ZpnYJR
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments