Responsive Ad

.. तो ऐसे मिला था रामायण में सुनील लहरी को लक्ष्मण का रोल, जानिए

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर सुनील लहरी इन दिनों अपने प्रिय किरदार लक्ष्मण को लेकर चर्चा में हैं। लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने ट्विटर पर रामायण की शूटिंग से जुड़े कई किस्से शेयर किये है। अब एक्टर ने रामायण के ऑफर से जुड़ी एक बात शेयर की है। 

Sunil Lahiri

उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने दो तस्वीरें साझा की हैं। एक फोटो में सुनील, लक्ष्मण के किरदार में नजर आ रहे हैं। दूसरे फोटो में वो कुछ सोच-विचार करते दिख रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- रामायण में लक्ष्मण का रोल स्वीकार करने से पहले मैंने दो दिन तक इसके बारे में सोचा था कि ये रोल करूं या नहीं। आपसे मिला प्यार, केयर और इज्जत देखते हुए लगता है कि ये रोल करना सही निर्णय था। 

इससे पहले सुनील ने शूटिंग सेट से एक किस्सा शेयर किया था। सुनील ने बताया था- ''एक बार शूटिंग के बाद उनके सिर में बहुत तेज दर्द हो रहा था और बाल भी चिपचिपे हो रहे थे। जब वह शूटिंग के बाद अपने कमरे में आए। उनके साथ वाले कमरे में बड़ौदा डांस ग्रुप की कुछ लड़कियां आई हुई थी जिन्होंने सुग्रीव के शूट में डांस करना था। सिर दर्द के कारण सुनील जब अपने रूम से बाहर आए तो उनमें से किसी लड़की ने नोटिस कर लिया। 

Sunil Lahiri

उन्होंने मुझे कहा सर मैं आपके बालों में तेल लगा देती हूं उससे आपका सिर दर्द ठीक हो जाएगा। उन्होंने मेरे बालों में अच्छे से तेल लगाकर चंपी कर दी। ये वहां किसी ने नोटिस कर लिया। इसके बाद जब मैं अगले दिन सेट पर गया तो सभी ने मेरी टांग खिचाई कि बहुत फ्रेश और रिलैक्स लग रहे हो।

यह खबर भी पढ़े: अनुपम खेर ने लॉन्च किया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट, बोले- आपके आशीर्वाद और प्यार की जरूरत



from Entertainment News https://ift.tt/3gQFzSF
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments