शाहरुख की अगली फिल्म के डायरेक्टर, राइटर और सिनेमैटोग्राफर फाइनल, साइन हो रहा नॉन डिसक्लोजर एग्रीमेंट
लॉकडाउन के बीच शाहरुख जहां कोरोना वॉरियर्स और प्रभावितों की मदद कर रहे हैं। वहीं, अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए क्रिएटिव टीम भी फाइनल कर रहे हैं। शाहरुख के करीबी सूत्रों ने पुष्टि कर दी है कि अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने डायरेक्टर, राइटर, सिनेमैटोग्राफर लॉक कर लिया है। बताया जा रहा है कि उनकी अगली फिल्म राजकुमार हिरानी के निर्देशन में होगी।
अगस्त के पहले सप्ताह में होगी अनाउंसमेंट
इन दिनों सभी के साथ एनडीए यानी नॉन डिसक्लोजर एग्रीमेंट साइन करवाया जा रहा है। सूत्र के मुताबिक, "यह प्रोजेक्ट नेटफ्लिक्स के लिए नहीं है, बल्कि शाहरुख की प्रॉपर फीचर फिल्म बनने वाली है। यह फिल्म कौन सी है? डायरेक्टर कौन है? इसकी अनाउंसमेंट अगस्त के पहले वीक तक होने वाली है। तब तक उस पर काफी गोपनीयता बरती जा रही है।"
सूत्र ने आगे कहा, "सही समय पर इसकी जानकारी आउट की जाएगी, लेकिन यह एक बड़ी डेवलपमेंट जरूर है कि शाहरुख की फिल्म की शूटिंग फाइनली लॉकडाउन टूटने के बाद शुरू हो सकती है।"
ट्रेड पंडित बोले- हिरानी ही होंगे निर्देशक
दैनिक भास्कर ने ट्रेड पंडितों से भी शाहरुख के अगले प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी जाननी चाही। उन्होंने भी साफ तौर पर कहा कि वह डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ही हैं। उनके साथ शाहरुख एक अहम फिल्म कर रहे हैं। हिरानी के साथ एनडीए साइन किया जा रहा है।
कहानी का आधार सरकार की कोई जन कल्याणकारी योजना
ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म एक सोशल सटायर है। इसमें सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी अभियानों में से किसी एक पर कहानी बेस्ड है। जैसी अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ थी। सरकारी कैंपेन में से किसी एक का सब्जेक्ट चुनने की एक खास वजह भी है। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल हिरानी के साथ मुलाकात में कहा था कि सामाजिक सरोकार की और भी फिल्में वह बनाएं।
'संजू' के बाद से शाहरुख-हिरानी की बातचीत जारी
ट्रेड पंडित आगे बताते हैं, "हिरानी के साथ शाहरुख की बातचीत का सिलसिला ‘संजू’ के बाद ही शुरू हो गया था। फिल्म पूरी तरह शाहरुख के किरदार के इर्द-गिर्द होगी। वैसे भी हिरानी की फिल्मों में हीरोइन के रोल बहुत ज्यादा अहम नहीं होते। यह चर्चा थी कि हिरानी पहली बार शाहरुख के लिए किसी और राइटर की कहानी पर काम करेंगे, पर ऐसा नहीं है। वो अपनी लिखी फिल्म पर ही काम करेंगे।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eQWFyi
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments