Responsive Ad

वेबसीरीज रसभरी की कहानी से नाराज प्रसून जोशी, बोले- छोटी बच्ची का पुरुषों के सामने उत्तेजक डांस...

नई दिल्ली। एक्ट्रेस स्‍वरा भास्‍कर की वेबसीरीज 'रसभरी' इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। लेकिन अब इस वेब सीरीज की कहानी पर प्रसिद्ध लेखक प्रसून जोशी ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। इस शो में द‍िखाए एक बच्‍ची के सीन पर प्रसून जोशी काफी नाराज है। 

Rasbhari

प्रसून जोशी ने ट्वीट कर लिखा, 'दुख हुआ वेब सीरीज़ #rasbhari में असंवेदनशीलता से एक छोटी बच्ची को पुरुषों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए एक वस्तु की तरह दिखाना निंदनीय है। आज के रचनाकारों और दर्शक को एक बार फिर इस बात पर सोचने की जरूरत है कि मनोरंजन के नाम पर ये अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है या शोषण की मनमानी। मनोरंजन की इस लालसा में कम से कम बच्‍चों को तो हम न खीचें।'

आपको बता दें कि इस सीन में एक घर में पार्टी चल रही है और स्‍वरा भास्‍कर के बचपन का किरदार निभाने वाली एक छोटी बच्‍ची इस पार्टी में डांस करती है।  इस सीन में डांस करती बच्‍ची को देखकर उसके पिता समेत वहां बैठकर शराब पीते बाकी आदमी, बच्‍ची के पिता को 'बच्‍चों पर कंट्रोल' रखने की सलाह देते हैं। 

जहां प्रसून जोशी ने इस सीरीज के एक सीन पर सवाल उठाया है, तो वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग इस सीरीज का जमकर मजाक बनाते हुए द‍िख रहे हैं।  र‍िलीज के दूसरे ही द‍िन इस वेब सीरीज को लेकर ट्विटर पर मीम्‍स की बहार आ गई है। 

यह खबर भी पढ़े: फेयर एंड लवली से 'फेयर' शब्द को हटाने के निर्णय पर बोलीं ऋचा चड्ढा, सब चीजों को बदलने में समय लगता है...



from Entertainment News https://ift.tt/386UHaK
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments