आर्थिक तंगी से जूझ रहे राजेश करीर ने पहले मांगी लोगों से मदद, फिर अकाउंट में पैसा आते ही बोले- प्लीज अब पैसे मत डालिए

नई दिल्ली। टेलीविजन शो 'बेगूसराय' में काम कर चुके अभिनेता राजेश करीर ने पिछले दिनों आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। लेकिन अब मदद मिल जाने के बाद उन्होंने लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अब वे पैसे भेजना बंद कर दें।

राजेश ने बताया कि मदद मांगने के बाद से लोग उनके अकाउंट में काफी पैसा जमा करवा चुके हैं, जो उनके लिए काफी है। उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में वो लोगों को शुक्रिया कह रहे हैं। इमोशनल होते हुए उन्होंने कहा- 'प्लीज मेरे अकाउंट में अब पैसे मत डालिए क्योंकि मुझे लगता है कि मेरी औकात से ज्यादा आप लोगों न मेरी मदद की हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके अकाउंट में शिवांगी जोशी ने भी 10,000 रुपये जमा करवाए हैं।
आपको बात दें कि राजेश करीर ने फेसबुक पर साझा किए गए वीडियो में वित्तीय मदद की अपील की थी। वह कह रहे हैं कि मैं एक कलाकार हूं और उम्मीद करता हूं कि बहुत सारे लोग मुझे पहचान रहे होंगे। अगर मैं नहीं कहूंगा तो यह जीवन मुझ पर बहुत भारी पड़ेगा। बस इतनी ही गुजारिश करना चाहता हूं आप लोग से की मुझे मदद की बहुत जरूरत है। हालत बहुत ही नाजुक बना हुआ है हमारा।

उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे प्रत्येक में 300-400 रुपये का योगदान दें, ताकि वह पंजाब लौट सकें और कुछ काम कर सकें। शूटिंग कब शुरू होगी, कब ना, कुछ पता नहीं। मुझे काम मिले या नहीं मिले, कुछ पता नहीं हैं। लाइफ एकदम ब्लॉक सी हो गई है। कुछ समझ नहीं आ रहा। मैं जीना चाहता हूं और जीवन को छोड़ना नहीं चाहता।

लॉकडाउन होने और काम न होने की वजह से राजेश की बची सेविंग भी खत्म हो चुकी है। वो अपने घर पंजाब वापस जाना चाहते हैं। वह पिछले 15-16 वर्षों से मुंबई में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। हालांकि कुछ समय से उनके पास कोई काम नहीं है, लेकिन पिछले दो या तीन महीने उनके लिए ज्यादा कठिन रहे हैं।
यह खबर भी पढ़े: 3 हफ्ते तक फूलन देवी का हुआ था गैंगरेप, बदला लेने के लिए 22 लोगों को मार दी थी गोली
from Entertainment News https://ift.tt/2XGRyel
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments