फेयर एंड लवली से फेयर शब्द को हटाने के निर्णय पर बोलीं ऋचा चड्ढा, सब चीजों को बदलने में समय लगता है...

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्डा ने फेयरनेस क्रीम फेयर एंड लवली से 'फेयर' शब्द को हटाने के निर्णय पर ख़ुशी जताई है। ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'नॉट फेयर बट लवली, साल 2015 में मैंने अपने टी-शर्ट में इसे प्रिंट कराया था। कल फेयर एंड लवली ब्रांड और मैं आखिरकार एक साथ इस विषय पर सहमत हुए हैं। कल उन्होंने अपने प्रोडक्ट के नाम से फेयर शब्द को हटा दिया'।

एक्ट्रेस ने लिखा, 'मुझे लगता है कि भारत की तरह, बहुत से ऐसे देश हैं जहां अंग्रेजों ने राज किया। अक्सर ऐसे देशों में गुलामी एक मानसिक रूप भी धारण कर लेती है। हमें लगने लगता है की हमारा रंग, हमारी भाषा, हमारा खाना अच्छा नहीं है...और यही अंग्रेज हमें लगातार बताते भी थे...ये दुभार्ग्यवश है की हम अपनी ही चीजों को हीन समझकर उन्हें बदलने की कोशिश करते हैं...बचपन से यह बताया जाता है कि गोरा रंग ही खूबसूरत है!

पहले तो फिल्मों में भी गाने भी यू ही बनते थे जैसे कि...हम काले हैं तो क्या हुआ दिल वालें हैं...क्या ऐसा गाना आज की डेट में बन सकता है? सब चीजों को बदलने में समय लगता है...हमें अपने रंग पर गर्व होना चाहिए!'

ऋचा ने साल 2008 में फिल्म 'ओय लकी लकी ओय' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में छोटी भूमिका होने के बावजूद ऋचा सबका ध्यान अपनी और आकर्षित करने में सफल रही। इसके बाद वह कई फिल्मों में अभिनय करती नजर आई।
यह खबर भी पढ़े: रामायण की सीता ने घर पर ही की विज्ञापन की शूटिंग, परिवार ने ऐसे की मदद
from Entertainment News https://ift.tt/2YEPX9k
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments