Responsive Ad

अंग्रेज़ी में पकड़ कमजोर होने के बावजूद भी फोटो के साथ कैप्शन इंग्लिश में लिखती हैं शहनाज गिल, एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 13 में नजर आई शहनाज गिल शो मुझसे शादी करोगे में भी नजर आईं। इस शो में वह अपने लिए दूल्हा ढूंढने आई थीं, लेकिन उन्होंने किसी को चुना नहीं। वही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। लेकिन फिर भी हर किसी के मन में ये सवाल होता है कि शहनाज गिल अपनी पोस्ट के साथ इंग्लिश में कैप्शन कैसे लिखती हैं। उनकी अंग्रेज़ी में पकड़ थोड़ी कमजोर है। 

Shahnaz Gill

इस बात का खुलासा शहनाज़ ने बिग बॉस में रहने के दौरान भी कई बार किया था कि उनकी अंग्रेजी बहुत खराब है। कई बार वो इस वजह से खुद का मज़ाक उड़ा लेती थीं। लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर आन के बाद शहनाज़ जब भी अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं तो कैप्शन इंग्लिश में ही लिखा होता है। वो भी अच्छा कैप्शन। तो शहनाज़ ने अब इन सारे सवालों का जवाब दिया है, और इन इंग्लिश कैप्शन्स की सच्चाई बताई है। 

Shahnaz Gill

शहनाज़ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो सूट पहने नज़र आ रही हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने  कैप्शन में लिखा है, 'Life is not a problem to be solved, but a reality to be experienced। मतलब, जिंदगी कोई समस्या नहीं जिसे हल किया जाए, ये सच्चाई है जिससे तजुर्बा लिया जाए'।

Shahnaz Gill

इस फोटो के साथ शहनाज़ ने कैप्शन के अलावा एक कमेंट भी किया जिसमें उन्होंने इंग्लिश कैप्शन की सच्चाई बताई। शहनाज़ ने लिखा, 'सब पूछते हैं कि आपको तो इंग्लिश नहीं आती तो स्टेटस इंग्लिश में कैसे डालते हो? जो भी मेरे दिमाग में विचार आता है मैं वो अपनी मैनेजमेंट टीम को बताती हूं और वो इंग्लिश में पोस्ट हो जाता है.. सिंपल। लव यू ऑल'।

यह खबर भी पढ़े: एक बार फिर सोशल मीडिया पर आग लगा रहा हैं उर्वशी रौतेला का बिकिनी अवतार, देखें VIDEO और PICS



from Entertainment News https://ift.tt/3gYufUy
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments