Responsive Ad

सिंगर मोनाली ठाकुर ने किया सोनू निगम को सपोर्ट, बोलीं- इंडस्ट्री में चींटी की तरह प्रतिभाशाली लोगों को पीस देते हैं और...

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से बॉलीवुड में नेपोटिज्म का के विवाद बढ़ गया है। सिंगर सोनू न‍िगम ने वीडियो के जरिए म्यूजिक इंडस्ट्री में भेदभाव का आरोप लगाया। अब इस मामले में सिंगर मोनाली ठाकुर ने सोनू निगम को सपोर्ट किया है। 

Monali Thakur

ख़बरों के अनुसार, मोनाली ने दावा किया कि इंडस्ट्री में चींटी की तरह प्रतिभाशाली लोगों को पीस देते हैं और ईमानदारी से बताऊं तो जो औसत लोग हैं, उन्हें प्रमोट किया जाता है। सोनू न‍िगम सीनियर हैं और काफी समय से इंडस्ट्री में हैं। इंडस्ट्री में उनका बड़ा नाम है और आइकॉनिक म्यूजिशियन में से एक हैं। वे इन सब चीजों से ऊपर उठ चुके हैं। लेकिन उन्होंने सच कहा कि म्यूजिक इंडस्ट्री में माफियागिरी है। 

Monali Thakur

किसी को उसका हक नहीं मिलता है। यही वजह है कि मैं म्यूजिक इंडस्ट्री के माहौल को पसंद नहीं करती हूं। यहां तक कि अब मैं मूवी में गाने का प्रयास भी नहीं करती हूं। मैंने खुद को अलग कर लिया है क्योंकि मुझे अपने मेंटल हेल्थ की चिंता है। 

Monali Thakur

बता दें कि सोनू न‍िगम ने वीडियो में बताया था कि कैसे पूरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री स‍िर्फ दो म्‍यूजिक कंपनियों के इशारे पर काम करती है और म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में माफिया काम करते हैं। अब सोनू ने अपने नए वीडियो में कहा, 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते। मैंने क‍िसी का नाम नहीं ल‍िया और बड़े प्‍यार से कहा था कि आप लोग नए लोगों के साथ में प्‍यार से रहें। सुसाइड हो जाने के बाद में रोने से अच्‍छा है कि माहौल को पहले सुधार लिया जाए। लेकिन माफिया हैं, वो तो माफिया की तरह ही काम करेंगे। 

यह खबर भी पढ़े: अर्जुन कपूर से पहले सुशांत सिंह राजपूत को मिली थी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड', ट्रोलर्स के निशाने पर एक्टर



from Entertainment News https://ift.tt/3dxmnXx
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments