Responsive Ad

स्वरा भास्कर की वेब सीरीज रसभरी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज

नई दिल्ली। स्वरा भास्कर के अभिनय से सजी वेब सीरीज रसभरी अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। आठ एपिसोड्स की यह वेब सीरीज़ एक किस्म की डॉर्क कॉमेडी है। इस सीरीज में स्वरा का काफी हटकर अंदाज़ देखने को मिलेगा।

Rasbhari

इसमें मेरठ की एक इंग्लिश टीचर की कहानी दिखाई गई है। शानू बसंल नाम की इस टीचर पर मोहल्ला फिदा है। ऐसा ही एक स्टूडेंट भी है। अपने पापाा से जिद्द करके वह शानू मैम से कोचिंग लेना शुरू करता है। लेकिन उसका दोस्त बताता है कि मैडम के चर्चे पूरे शहर में हैं। लड़का भी टीचर के चरित्र को अपनी निगाहों से नापने की कोशिश करता है। 

Rasbhari

हालांकि, उसे स्टूडेंट को बाद में सच्चाई का पता चलता है कि जिसकी चर्चा हो रही है, वह कोई रसभरी नाम की महिला है। लेकिन अब तक पूरे मोहल्ले की महिलाएं इंग्लिश टीचर को भगाने के लिए तैयार हो जाती हैं। स्टूडेंट को जब पता चलता है, तो वह शानू मैम को बचाने की कोशिश में लग जाता है। 

Rasbhari

रसभरी में स्वरा भास्कर लीड रोल में हैं। वह इंग्लिश टीचर शानू बंसल का किरदार निभा रही हैं। स्वरा के अलावा सीरीज़ में सोनाक्षी ग्रोवर, नीलू कोहली और आयुष्मान सक्सेना जैसे एक्टर भी अहम भूमिका में है। 

यह खबर भी पढ़े: वेब सीरीज 'ब्रीद इनटू द शैडोज' से अमित साध का भी फर्स्ट लुक जारी, 10 जुलाई को होगी रिलीज



from Entertainment News https://ift.tt/2BJejWs
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments