Responsive Ad

एकता कपूर दुष्कर्म की धमकी देने वालो से बोली- मतलब सेक्स गलत है लेकिन रेप सही?

नई दिल्ली। टीवी की महारानी कही जाने वाली एकता कपूर अपने प्रोडक्शन की एक Web Series की वजह से संकट में आ गई हैं। इंदौर में उन पर FIR दर्ज हुई है। लेकिन अब मशहूर निर्माता निर्देशक एकता कपूर ने अपनी वेब सीरीज ट्रिपल एक्स सीजन-2 के एपिसोड प्यार और प्लास्टिक के उस विवादित सीन को हटा दिया है। जिसमें भारतीय सैनिक की पत्नी को उसकी गैर मौजूदगी में दूसरे पुरुष के साथ संबंध बनाते दिखाया गया था।

Ekta Kapoors anger over the threats of rape Boli means sex is wrong but rape is right

दरअसल, मामला ALT Balaji पर दिखाई जा रही वेब सीरीज XXX के दूसरे सीजन से जुड़ा है। जैसा नाम से ही स्पष्ट है कि इस सीरीज में न्यूडिटी ही दर्शकों को परोसी जाती है। पहले सीजन ने तो इतनी हंगामा नहीं किया था लेकिन दूसरी सीजन को लेकर भारी विरोध सामने आना शुरू हुआ है। इंदौर में ही अलग-अलग संगठनों ने इस सीरीज के खिलाफ शिकायत की है। वेब सीरीज से सीन हटाने की बात एकता कपूर ने शोभा डे के वेबिनार में की कही। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर मिल रही दुष्कर्म की धमकियों को लेकर गुस्सा जाहिर किया।

Birthday Special Ekta Kapoor 45 years old television queen

ऐसे में उन्होंने अपनी और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मुद्दा उठाया। एकता कपूर ने कहा कि उनकी मां, उन्हें और उनके बच्चे को सोशल मीडिया पर रेप की धमकियां सरेआम दी जा रही हैं। वह इंटरनेट पर इस तरह धमकाए जाने के खिलाफ हैं और ऐसे लोगों को डटकर मुकाबला करना चाहती हैं। एकता कपूर ने कहा, 'मैं यह सब इसलिए कह रही हूं क्योंकि एक महाशय हैं जो सोचते हैं कि वह बहुत बड़े देशभक्त हैं, वह बाहर आए और उन्होंने मेरी मां को गालियां दीं, मुझे भी गालियां दीं। यहां तक की उन्होंने सोशल मीडिया पर मुझे रेप की धमकी भी दे दी है। अब यहां पर सेना की बात नहीं हो रही और न ही अश्लील कंटेंट की। अब यहां मेरी बात हो रही है।

Former councilor Pradeep Sarawaiya filed a complaint saying Ekta Kapoor broke the morale of the Indian Army

एक लड़की की, उसके बेटे की और उसकी मां के रेप की बात हो रही है, क्यों..? क्योंकि हमने अश्लील कंटेंट बनाया है। उनके कहने का मतलब है सेक्स गलत है लेकिन रेप सही है..?' एकता कपूर ने आगे कहा, 'इसलिए अब मैं सोच रही हूं कि मैं अपने लिए खड़ी हो जाऊं और इस साइबर बुलिंग की तह तक जाऊं, क्योंकि अगर आज मैंने अपने लिए आवाज नहीं उठाई तो कल वह किसी भी लड़की को बोल सकता है।' आपको बता दें कि एकता कपूर ने अपनी वेब सीरीज ट्रिपल एक्स सीजन 2 के विवादित सीन को लेकर खुले तौर पर मांफी मांगी हैं।

Ekta Kapoors problems are not taking the name of being short military personnel lodged complaint in police station of Gurugram

एकता कपूर ने माफी मांगते हुए कहा, 'एक व्यक्ति के रूप में और एक संगठन के रूप में हम भारतीय सेना के प्रति गहरा सम्मान करते हैं। हमारी भलाई और सुरक्षा में उनका योगदान बहुत बड़ा है। हम उस कंटेंट को हटा देंगे और बिना शर्त माफी भी मांग लेंगे। गौरतलब है कि एकता कपूर की सीरीज में कथित रूप से भारतीय सेना की वर्दी और उस पर लगी अशोक की लाट के अपमान का मुद्दा गरम हो गया है। इसके बाद एकता कपूर ने अपनी टीम को कथित एपिसोड में से संबंधित सामग्री को हटाने के निर्देश दिए। उधर एक महिला के रूप में उनको प्रताड़ित व आतंकित किए जाने के खिलाफ भी मुंबई में माहौल बनने लगा है।

यह खबर भी पढ़े: केरल : गर्भवती हाथी की मौत के आरोपित को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

यह खबर भी पढ़े: कोरोना के कारण जा सकती हैं 30 लाख नौकरियां: पाक वित्त मंत्रालय



from Entertainment News https://ift.tt/3eZEEh3
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments